हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 01 दिसंबर 2025 — राजकीय हाईस्कूल जवार, इगलास में सोमवार को कैरियर गाइडेंस मेले का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपनिरीक्षक थाना इगलास रूचि तौमर ने फीता काटकर, मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। समारोह की शुरुआत कु. नंदनी और प्रिया द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना व स्वागत गीत से हुई, जिसने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।
मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथियों ने विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा करते हुए समझाया कि सही करियर का चयन योग्यता, कौशल व रुचि के आधार पर ही किया जाना चाहिए। वक्ताओं ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने, मेहनत के साथ आगे बढ़ने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक श्रीमती मेधा मित्तल ने सुचारू रूप से किया।
इस अवसर पर शिक्षा समिति सदस्य एडवोकेट गुलाब सिंह, विज्ञान फाउंडेशन सदस्य श्रीमती सुनीता, आंगनवाड़ी सदस्य श्रीमती लक्ष्मी, जूनियर हाईस्कूल के उप प्रधानाध्यापक संजय सिंह, कांस्टेबल मिथुन कुमार, सहायक महिला कांस्टेबल, प्रधानाचार्य श्रीमती मनोरमा ठाकुर, सहायक अध्यापक श्रीमती विमलेश, श्रीमती रीना कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों से परिचित कराना और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था, जिसमें मेले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।













