• Home
  • अलीगढ
  • AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 2-12-2025
Image

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 2-12-2025

1. एएमयू एनएसएस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित – विस्तृत सारांश

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन और रोड ऐंड ट्रैफिक ऑफिस, अलीगढ़ के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों, सुरक्षित व्यवहार और ट्रैफिक अनुशासन का महत्व बताया गया। ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर विजय पाल सिंह, इंस्पेक्टर विनय शुक्ला, हेड कांस्टेबल दीपचंद सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने सड़क हादसों के बढ़ते मामलों, ओवरस्पीडिंग, गलत ओवरटेक और नियम उल्लंघन को दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण बताते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट और डिफेंसिव ड्राइविंग को अनिवार्य बताया।
एनएसएस समन्वयक डॉ. मोहम्मद मोहसिन खान ने छात्रों से सुरक्षित यातायात पालन की शपथ दिलाई और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी में जिम्मेदारी और अनुशासन विकसित करने में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं।

2. जेएनएमसी में सीटीओ प्रक्रियाओं पर विशेष कैथ लैब कार्यशाला – विस्तृत सारांश

एएमयू के जेएनएमसी कार्डियोलॉजी विभाग में क्रॉनिक टोटल ओक्लूजन (CTO) मामलों पर विशेष कैथ लैब कार्यशाला आयोजित की गई। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आसिफ हसन के अनुसार यह कार्यशाला अत्यंत जटिल हृदय रोग स्थितियों के प्रबंधन से जुड़ी उन्नत तकनीकों पर आधारित थी। इसमें अपोलो चेन्नई के वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और CTO विशेषज्ञ डॉ. आनंद ज्ञानराज को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने टीम के साथ आठ अत्यंत चुनौतीपूर्ण CTO मामलों की एंजियोप्लास्टी और रीवैस्क्युलराइजेशन सफलतापूर्वक किए।
कार्यशाला में प्रो. मलिक अजहरुद्दीन, प्रो. शाद अकबरी, डॉ. मोहम्मद मुआज किदवई सहित डी.एम. कार्डियोलॉजी के वरिष्ठ रेजिडेंट भी शामिल रहे। प्रो. हसन ने बताया कि CTO ऐसी स्थिति है जिसमें कोरोनरी धमनी तीन माह से अधिक समय तक पूरी तरह अवरुद्ध रहती है और इसका उपचार इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी का सबसे कठिन क्षेत्र माना जाता है। कार्यशाला ने चिकित्सकों को प्रायोगिक सीख और अत्याधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया।

3. एबीके हाई स्कूल (बॉयज) में जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू – विस्तृत सारांश

सर सैयद दिवस समारोह के तहत एएमयू के एबीके हाई स्कूल (बॉयज) में इंटर-स्कूल डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिले के दस प्रमुख स्कूल—एसटीएस, आरएमपीएस, अल-बरकात, आयशा तरीन, एम.यू. कॉलेज, ब्लैक डेल, ब्लू बर्ड, जीडी पब्लिक स्कूल, अलीगढ़ मॉडर्न स्कूल और एबीके बॉयज—की टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं।
उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. समीना ने किया। उन्होंने कहा कि खेल आत्मविश्वास, अनुशासन और टीमवर्क को मजबूत बनाते हैं। मुख्य अतिथि प्रो. कुदसिया तहसीन तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. अनवर शहजाद, प्रो. साइमा यूनुस खान और आमना मलिक उपस्थित रहीं, जबकि अजीजा रिज़वी विशेष अतिथि बनीं।
पहले दिन एसटीएस स्कूल ने शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर उत्साह बढ़ा दिया। कार्यक्रम संचालन रईस अहमद, निदा उस्मानी और मोहम्मद इमरान ने किया, जबकि मंच संचालन गौसिया इक़बाल ने संभाला।

4. डॉ. आतिका जावेद सिद्दीकी ने IIRSI वार्षिक सम्मेलन में दिया विशेष व्याख्यान – विस्तृत सारांश

एएमयू इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी की सहायक प्रोफेसर डॉ. आतिका जावेद सिद्दीकी ने नई दिल्ली में आयोजित IIRSI (इंट्राओक्यूलर इम्प्लांट ऐंड रिफ्रैक्टिव सोसाइटी ऑफ इंडिया) के वार्षिक सम्मेलन में एएमयू का प्रतिनिधित्व किया। डॉ. आतिका को आमंत्रित वक्ता के रूप में विशेष सत्र में शामिल किया गया, जहाँ उन्होंने फेकोएमल्सिफिकेशन तथा नवीनतम इन्ट्राऑक्यूलर लेंस तकनीकों पर प्रमुख प्रस्तुति दी।
उन्होंने बताया कि उभरती शल्य तकनीकें और नई पीढ़ी के लेंस, रोगियों की रिकवरी और दृष्टि परिणामों में अभूतपूर्व सुधार ला रहे हैं।
डॉ. आतिका ने ‘AI and Innovations in Ophthalmology’ विषय पर पैनल चर्चा भी संचालित की, जिसमें विशेषज्ञों ने ऑप्थैल्मोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका—जैसे सर्जिकल प्लानिंग, निदान और बेहतर रोगी प्रबंधन—पर विचार साझा किए।
IIRSI को देश का प्रमुख मंच माना जाता है जहाँ कैटरैक्ट और रिफ्रैक्टिव सर्जरी के विशेषज्ञ नवीन शोध और तकनीकी विकासों पर चर्चा करते हैं।

5. मस्तिष्क विज्ञान, ब्रेन ट्यूमर और एआई पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 20 दिसंबर को – विस्तृत सारांश

एएमयू के इंटरडिसिप्लिनरी ब्रेन रिसर्च सेंटर (IBRC) द्वारा 20 दिसंबर को “कॉग्निटिव साइंस, ब्रेन ट्यूमर्स & AI (CSBTAI-2025)” राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी का उद्देश्य न्यूरोसाइंस, चिकित्सा अनुसंधान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते सहयोग पर विशेषज्ञों को साझा मंच उपलब्ध कराना है।
आयोजकों ने मेडिकोस तथा अलाइड विषयों—लाइफ साइंसेज़, मनोविज्ञान, मनोचिकित्सा, इंजीनियरिंग आदि—के लिए 18 बेस्ट पोस्टर अवॉर्ड की घोषणा की है। प्रत्येक स्तर (UG, PG, PhD) पर तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। शीर्ष वक्ताओं को बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवॉर्ड मिलेगा।
कार्यक्रम में “Best Moment Capture Award” भी रखा गया है जिसके लिए प्रतिभागी अपने वैज्ञानिक क्षणों या प्रस्तुति की तस्वीरें ईमेल या व्हाट्सऐप के माध्यम से भेज सकते हैं। अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।
कार्यक्रम प्रो. शगुफ्ता मुईन की अध्यक्षता में तथा डॉ. मेहदी हयात शाहिद के निर्देशन में आयोजित होगा। पंजीकरण संबंधी सहायता हेतु मोहम्मद मुजम्मिल, इंतज़ार अली और शाहिद अफरीदी को नामित किया गया है।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top