हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। रामपुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने बुधवार को अपने परिजनों से मुलाकात करने से इनकार कर दिया। सुबह परिवार की ओर से आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा, बड़े बेटे अदीब खान और बहन निखहत अखलाक जेल पहुंचे थे। तीनों परिजन करीब एक घंटे तक मुलाकात की पर्ची लेकर इंतजार करते रहे, लेकिन जेल प्रशासन की ओर से सूचना मिली कि आजम खां और अब्दुल्ला आजम ने मिलने से इनकार कर दिया है। इसके बाद सभी लोग बिना मुलाकात किए ही वापस लौट गए।
आजम की पत्नी लौटी मायूस होकर
जेल से बाहर आने के बाद तंजीम फातिमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि न तो आजम खान से मुलाकात हो पाई और न ही अब्दुल्ला से। उन्होंने बताया कि इस बार जेल प्रशासन ने रोक नहीं लगाई, बल्कि “उधर से ही मिलने से मना कर दिया गया।” उनसे वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। “कुछ नहीं बता सकती,” उन्होंने संक्षिप्त जवाब दिया।
दो पेनकार्ड मामले में जेल में है आजम
गौरतलब है कि 17 नवंबर को दो पैन कार्ड मामले में अदालत ने आजम खान और अब्दुल्ला को सात-सात साल की सजा सुनाई थी। सजा के बाद से दोनों रामपुर जिला जेल में बंद हैं। परिवार और समर्थक कई बार मुलाकात की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन या तो अनुमति नहीं मिल पाई या तकनीकी कारणों का हवाला देकर मुलाकात नहीं हो सकी। बुधवार को परिवार की अर्जी पर मुलाकात की अनुमति थी, लेकिन खुद आजम और अब्दुल्ला ने मिलने से मना कर दिया। इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।














