• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • 7994 पदों पर लेखपाल भर्ती, परीक्षा से हटेगा गणित, 29 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन
Image

7994 पदों पर लेखपाल भर्ती, परीक्षा से हटेगा गणित, 29 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 7994 लेखपाल पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे।

इस बार लेखपाल भर्ती परीक्षा में सबसे बड़ा बदलाव लिखित परीक्षा के सिलेबस को लेकर किया गया है। UPSSSC ने स्पष्ट किया है कि इस बार लेखपाल की लिखित परीक्षा में गणित विषय से कोई भी प्रश्न नहीं पूछा जाएगा। इससे उन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी, जिन्हें गणित विषय में कठिनाई होती थी। उम्मीदवारों को अब नए सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी करनी होगी।

सिलेबस में बड़े बदलाव

लेखपाल परीक्षा के सिलेबस में इस बार व्यापक परिवर्तन किया गया है। पहले जहां ग्राम्य समाज विषय से 25 अंकों के प्रश्न पूछे जाते थे, अब इस सेक्शन से केवल 5 अंकों के प्रश्न ही आएंगे। वहीं, सिलेबस में कंप्यूटर/आईटी और उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान जैसे नए विषयों को शामिल किया गया है, जिससे परीक्षा का स्वरूप पहले की तुलना में अधिक व्यावहारिक हो गया है।

इसके अलावा सामान्य हिंदी विषय के अंकों में भी कटौती की गई है। पहले हिंदी से 25 अंकों के प्रश्न पूछे जाते थे, लेकिन इस बार सामान्य हिंदी केवल 10 अंकों की होगी। इससे स्पष्ट है कि आयोग ने परीक्षा को संतुलित और समसामयिक बनाने की कोशिश की है।

आवेदन के लिए योग्यता

यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास UP PET (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) का वैध स्कोरकार्ड होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा, आरक्षण और अन्य पात्रता शर्तें आयोग द्वारा जारी विस्तृत नोटिफिकेशन में देखी जा सकती हैं।

कुल मिलाकर, गणित हटने और सिलेबस में बदलाव के कारण इस बार लेखपाल भर्ती परीक्षा कई उम्मीदवारों के लिए पहले से ज्यादा अनुकूल मानी जा रही है।

Releated Posts

सांसद चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से राहत, मुक़दमे पर कार्रवाई स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज।।नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सदन में पेश हुआ 24,486.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, विकास योजनाओं पर खास फोकस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में 24,486.98 करोड़ रुपये…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सिरप माफियाओं पर बुलडोजर चलेगा, तब चिल्लाना नहीं-योगी

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान कफ सिरप के मुद्दे पर सत्ता पक्ष…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

1 लाख का इनामी वांटेड एनकाउंटर में ढेर,सुल्तानपुर से हत्याकांड में था फरार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: STF ने गंगोह क्षेत्र में घेराबंदी कर किया ढेर सिराज पर है 30 आपराधिक मुकदमे…

ByByHindustan Mirror NewsDec 21, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top