हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ में किसान संगठनों ने धर्मेंद्र देओल को दी श्रद्धांजलि
अलीगढ़। गोंडा रोड स्थित पींजरी पैंठ में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र देओल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने धर्मेंद्र देओल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने नमन् कर उन्हें याद किया।

भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा कि धर्मेंद्र देओल बॉलीवुड के ही-मैन, गरम धरम और सदाबहार अभिनेता थे, जिन्होंने अपनी सादगी, सरल स्वभाव और शानदार अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज किया। वे सिर्फ सफल अभिनेता ही नहीं, बल्कि सांसद के रूप में एक जागरूक जनप्रतिनिधि भी रहे। उन्होंने सिनेमा जगत और समाज, दोनों के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके निधन से फिल्म उद्योग और समाज में एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है।
चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा कि धर्मेंद्र देओल का सादगीपूर्ण जीवन, जमीन से जुड़ा स्वभाव और मेहनत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामवीर सिंह, डॉक्टर राजेंद्र शर्मा, रविंद्र सिंह चौबे, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सीमा शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अमर नोहर, जिला अध्यक्ष जीत चौधरी, प्रदेश सचिव करन चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी, राजेंद्र सिंह, मुकेश सोलंकी, सुनील चौधरी, अजय चौधरी, ऋषि चौधरी, भोला चौधरी, जोगिंदर सिंह, रवि बघेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी ने धर्मेंद्र देओल की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।














