हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
क्रिसमस और नए साल 2025-26 के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़े पैमाने पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। रेलवे की ओर से अब तक देश के आठ प्रमुख जोन में कुल 244 स्पेशल ट्रिप्स को नोटिफाई किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यदि यात्रियों की मांग और बढ़ती है तो आने वाले दिनों में स्पेशल ट्रेनों की संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को कन्फर्म टिकट और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सके।
रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सेंट्रल रेलवे में सबसे अधिक 76 स्पेशल ट्रिप्स चलाई जाएंगी, जबकि वेस्टर्न रेलवे में 72 ट्रिप्स निर्धारित की गई हैं। साउथ वेस्टर्न रेलवे में 28, साउथ सेंट्रल रेलवे में 26, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 24 ट्रिप्स नोटिफाई की गई हैं। इसके अलावा नॉर्थर्न रेलवे में 8, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 6 और नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में 4 स्पेशल ट्रिप्स चलाई जाएंगी। कुल मिलाकर यह संख्या 244 तक पहुंच चुकी है।
त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा दबाव वाले मुंबई-गोवा (कोंकण) कॉरिडोर पर रेलवे ने विशेष फोकस किया है। मुंबई सीएसएमटी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से करमाती और मडगांव के बीच रोजाना और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में अतिरिक्त सीटिंग और स्लीपर कोच लगाए गए हैं, जिससे कोंकण जाने वाले पर्यटकों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
महाराष्ट्र और पश्चिम भारत के अन्य व्यस्त रूटों जैसे मुंबई-नागपुर और पुणे-सांगानेर पर भी स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। इन सेवाओं का उद्देश्य नियमित ट्रेनों में होने वाली भीड़ को कम करना और त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुगम यात्रा का विकल्प देना है।
उत्तर और पूर्व भारत में दिल्ली, हावड़ा, लखनऊ और आसपास के शहरों को जोड़ने वाले रूटों पर लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं दक्षिण और मध्य भारत में हैदराबाद, बेंगलुरु, मंगलुरु और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों के लिए अतिरिक्त सेवाएं शुरू की गई हैं। रेलवे का यह कदम त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।













