अलीगढ़,।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
शहरवासियों के लिए यातायात व्यवस्था को आधुनिक, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। प्रशासन और नगर निगम ने सूतमिल चौराहे से बोनेर कट तक लगभग 10 किलोमीटर लंबे मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है। इस कॉरिडोर पर ई-रिक्शा और ऑटो/टेम्पो का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें (ई-बस) ही चलेंगी।
26 दिसंबर से ट्रायल, फरवरी से पूर्ण लागू
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में हुई बैठक में इस योजना को अंतिम रूप दिया गया। निर्णय के अनुसार 26 दिसंबर से ग्रीन कॉरिडोर पर ई-बसों का ट्रायल शुरू होगा। वहीं 1 फरवरी 2026 से ई-रिक्शा/टेम्पो को रूट पर न चलाने का नोटिस जारी किया जाएगा और 15 फरवरी से ग्रीन कॉरिडोर पर ई-रिक्शा व टेम्पो का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने साफ किया है कि नोटिस की अवहेलना करने वाले ई-रिक्शा/टेम्पो को सीज किया जाएगा। दो बार से अधिक सीज होने के बावजूद नियम न मानने पर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही इस रूट पर चलने वाली ई-बसों के पंजीकरण और संचालन को प्राथमिकता दी जाएगी।
सुबह 6 से रात 10 बजे तक ई-बस सेवा
ग्रीन कॉरिडोर पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ई-बसों का नियमित संचालन प्रस्तावित है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसें समयबद्ध अंतराल (लगभग हर 15 मिनट) पर उपलब्ध कराने की योजना है। 31 दिसंबर तक सभी ई-बस स्टैंड पर संकेतक और डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को स्पष्ट जानकारी मिल सके।
प्रदूषण नियंत्रण और सुगम यातायात पर जोर
नगर आयुक्त ने कहा कि ई-बसों का संचालन न केवल ट्रैफिक को सुगम बनाएगा, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगा। नगरीय क्षेत्र में नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और किफायती सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिकता है।
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की बैठक में उठा था प्रस्ताव
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अलीगढ़ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक में, कमिश्नर संगीता सिंह की अध्यक्षता में, नगरीय सीमा में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन और सारसौल से बोनेर तक ई-रिक्शा/ऑटो प्रतिबंध का सुझाव दिया गया था। उसी के क्रम में स्टॉपेज चिन्हित कर साइन बोर्ड लगाने और नगर निगम के साथ समन्वय के निर्देश दिए गए थे।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जॉइंट मजिस्ट्रेट/अपर नगर आयुक्त द्वितीय शुभांशु कटियार, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।













