हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
STF ने गंगोह क्षेत्र में घेराबंदी कर किया ढेर
सिराज पर है 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज पिस्टल, बाइक, वाई-फाई डोंगल ,भारी मात्रा में कारतूस, 4 मोबाइल बरामद।
योगी की एसटीएफ ने एक बार फिर एक बड़ी सफलता हासिल की है उन्होंने ₹100000 का इनामी अपराधी सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद निवासी लोलेपुर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर को मुठभेड़ में घायल कर दिया जिसको इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ को पता चला कि सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद किसी वारदात को अंजाम देने की इरादा से पंजाब हरियाणा के बॉर्डर से आकर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर में मौजूद है इसके बाद उसकी घेरबंदी की गई घेरा बंदी के दौरान सिराज ने एसटीएफ पर फायरिंग कर दी जवाबी आत्मरक्षा की कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग की जिससे गोली लगने से सिराज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया
आपको बता देंगे सिराज का आपराधिक इतिहास रहा है सिराज पर 30 से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज है जिनमें हत्या के साथ रासुका जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। सिराज के पास से एक मोटरसाइकिल एक पिस्टल 30 बोर, पिस्टल 31 बोर , भारी मात्रा में जिंदा कारतूस 30 बोर, 32 बोर खोखा कारतूस चार मोबाइल फोन दो वाई-फाई डोंगल छोटा बैग आधार कार्ड आदि कागजात बरामद हुए हैं














