• Home
  • Delhi
  • महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव: बीजेपी बनी सबसे बड़ी ताकत
Image

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव: बीजेपी बनी सबसे बड़ी ताकत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

रविवार को आए नतीजे, शहरी राजनीति में बदला संतुलन

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव के नतीजे रविवार, 21 दिसंबर को घोषित किए गए, जिनमें सत्तारूढ़ महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी ने कुल 129 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि 100 से अधिक नगर निकायों में सत्ता हासिल कर करीब 120 मेयर पदों पर कब्जा जमाया है। यह परिणाम शहरी राजनीति में बीजेपी की मजबूत पकड़ को दर्शाता है।

शिंदे शिवसेना और अजित पवार गुट को भी मिली सफलता

बीजेपी के बाद शिवसेना के शिंदे गुट और अजित पवार गुट की एनसीपी के उम्मीदवारों को भी उल्लेखनीय सफलता मिली। महायुति के सहयोगी दलों ने कई नगर परिषदों और नगर पंचायतों में जीत दर्ज कर गठबंधन को और मजबूती दी। इन नतीजों से यह साफ है कि महायुति को शहरी मतदाताओं का व्यापक समर्थन मिला है।

महाविकास अघाड़ी का कमजोर प्रदर्शन

वहीं, विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) इस चुनाव में अपेक्षाकृत कमजोर साबित हुई। एबीपी माझा के अनुसार कांग्रेस को सिर्फ 34 सीटों पर जीत मिली। शरद पवार गुट की एनसीपी को 7 सीटें और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को मात्र 8 सीटों से संतोष करना पड़ा। यह प्रदर्शन एमवीए के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

बीजेपी के नए मेयरों की लंबी सूची

चुनाव परिणामों के साथ ही बीजेपी के नए मेयरों की सूची भी सामने आई है। चांदगढ़ नगर पंचायत से सुनीत कावनेकर, जामनेर नगर परिषद से साधना महाजन, सावंतवाड़ी से श्रद्धाराजे भोसले, बार्शी नगर पालिका से तेजस्विनी कथले, अंबरनाथ से तेजश्री करंजुले, अंबाद से देवयानी कुलकर्णी, आलंदी से प्रशांत कुराडे, देवरुख से मृणात शेट्टी और फलटण से शमशेरसिंह निबालकर जैसे कई नाम शामिल हैं। इसके अलावा अकोट, हिवरखेड़, शेंदुरजाना घाट, वरुड और धारणी सहित अनेक नगर निकायों में भी बीजेपी के मेयर चुने गए हैं।

शहरी राजनीति में बीजेपी की बढ़त

इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र की शहरी राजनीति में बीजेपी और महायुति की पकड़ पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। आने वाले समय में इसका असर राज्य की समग्र राजनीति पर भी देखने को मिल सकता है।

Releated Posts

₹10 के प्रिंटआउट से ₹15 लाख के सोने तक: इंस्टामार्ट पर खरीदारी के चौंकाने वाले आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: छोटे शहरों में तेज़ उछाल, बड़े ऑर्डर ने खींचा ध्यान बिजनेस डेस्क:स्विगी के त्वरित डिलीवरी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सांसद चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से राहत, मुक़दमे पर कार्रवाई स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज।।नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अजमेर शरीफ :पीएम की चादर का विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अजमेर शरीफ दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top