हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
रविवार को आए नतीजे, शहरी राजनीति में बदला संतुलन
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव के नतीजे रविवार, 21 दिसंबर को घोषित किए गए, जिनमें सत्तारूढ़ महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी ने कुल 129 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि 100 से अधिक नगर निकायों में सत्ता हासिल कर करीब 120 मेयर पदों पर कब्जा जमाया है। यह परिणाम शहरी राजनीति में बीजेपी की मजबूत पकड़ को दर्शाता है।
शिंदे शिवसेना और अजित पवार गुट को भी मिली सफलता
बीजेपी के बाद शिवसेना के शिंदे गुट और अजित पवार गुट की एनसीपी के उम्मीदवारों को भी उल्लेखनीय सफलता मिली। महायुति के सहयोगी दलों ने कई नगर परिषदों और नगर पंचायतों में जीत दर्ज कर गठबंधन को और मजबूती दी। इन नतीजों से यह साफ है कि महायुति को शहरी मतदाताओं का व्यापक समर्थन मिला है।
महाविकास अघाड़ी का कमजोर प्रदर्शन
वहीं, विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) इस चुनाव में अपेक्षाकृत कमजोर साबित हुई। एबीपी माझा के अनुसार कांग्रेस को सिर्फ 34 सीटों पर जीत मिली। शरद पवार गुट की एनसीपी को 7 सीटें और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को मात्र 8 सीटों से संतोष करना पड़ा। यह प्रदर्शन एमवीए के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
बीजेपी के नए मेयरों की लंबी सूची
चुनाव परिणामों के साथ ही बीजेपी के नए मेयरों की सूची भी सामने आई है। चांदगढ़ नगर पंचायत से सुनीत कावनेकर, जामनेर नगर परिषद से साधना महाजन, सावंतवाड़ी से श्रद्धाराजे भोसले, बार्शी नगर पालिका से तेजस्विनी कथले, अंबरनाथ से तेजश्री करंजुले, अंबाद से देवयानी कुलकर्णी, आलंदी से प्रशांत कुराडे, देवरुख से मृणात शेट्टी और फलटण से शमशेरसिंह निबालकर जैसे कई नाम शामिल हैं। इसके अलावा अकोट, हिवरखेड़, शेंदुरजाना घाट, वरुड और धारणी सहित अनेक नगर निकायों में भी बीजेपी के मेयर चुने गए हैं।
शहरी राजनीति में बीजेपी की बढ़त
इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र की शहरी राजनीति में बीजेपी और महायुति की पकड़ पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। आने वाले समय में इसका असर राज्य की समग्र राजनीति पर भी देखने को मिल सकता है।













