कोषाध्यक्ष पद पर 13 वोट से जीत, रिकाउंटिंग की मांग
अलीगढ़ | हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी के चुनाव की मतगणना सोमवार देर रात पूरी हो गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भारी गहमागहमी के बीच हुए इस चुनाव में कुल 3005 मतों की गिनती की गई। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में उत्साह देखने को मिला और विजयी प्रत्याशियों का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर जीत
चुनाव परिणामों के अनुसार अध्यक्ष (प्रधान) पद पर डॉ. उमाशंकर वार्ष्णेय ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें कुल 1801 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी धीरेंद्र कुमार गुप्ता को 1152 वोट प्राप्त हुए। इस तरह डॉ. उमाशंकर ने 896 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की।
सचिव पद पर मुकाबला काफी रोमांचक रहा। कई राउंड तक चले उतार-चढ़ाव के बाद आकाश दीप वार्ष्णेय ने 1645 वोट पाकर जीत दर्ज की। उन्होंने सीए गौरव वार्ष्णेय को 425 वोटों से हराया। तीसरे स्थान पर गौरव वार्ष्णेय रहे, जिन्हें 122 वोट मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर सबसे कांटे की टक्कर देखने को मिली। 12 राउंड तक चली मतगणना में दोनों प्रत्याशी कभी आगे तो कभी पीछे चलते रहे। अंतिम राउंड में अनूप कुमार गुप्ता ने 1440 वोट पाकर राजीव वार्ष्णेय (एलआईसी) को 13 वोटों से हराया। बेहद कम अंतर के चलते पराजित प्रत्याशी की ओर से रिकाउंटिंग की मांग की गई है।
उप प्रधान और संयुक्त सचिव पदों के परिणाम
वरिष्ठ उप प्रधान पद पर प्रज्ञा वार्ष्णेय ने 1779 वोट पाकर जीत दर्ज की, जबकि सीए सचिन आर्य को 1085 वोट मिले।
कनिष्ठ उप प्रधान पद पर अमोद कुमार महाश्य 1885 वोट पाकर विजयी रहे और राजीव कुमार वार्ष्णेय दूसरे स्थान पर रहे।
संयुक्त सचिव वरिष्ठ पद पर संदीप कुमार घी को 1769 वोट मिले और वे विजेता बने। वहीं मुकेश वार्ष्णेय कातिब ने 1061 वोट प्राप्त किए।
संयुक्त सचिव कनिष्ठ पद पर घनेंद्र कुमार गुप्ता ने 1456 वोट पाकर जीत दर्ज की, जबकि स्वाती गुप्ता को 1369 वोट मिले। इस पद पर भी रिकाउंटिंग की मांग उठी है।
दूर-दराज से पहुंचे मतदाता
रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक हुए मतदान में आगरा, हाथरस, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, बदायूं, मुरादाबाद सहित कई जिलों के अलावा दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से भी मतदाता पहुंचे। कुल सात पदाधिकारियों और 14 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान हुआ।
जीत का जश्न, ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी
परिणाम घोषित होते ही विजेताओं के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। ढोल-नगाड़ों के साथ नारेबाजी हुई, विजयी प्रत्याशियों को फूल-मालाएं पहनाई गईं और कॉलेज परिसर व प्रमुख चौराहों पर जुलूस निकाला गया। कई स्थानों पर आतिशबाजी भी की गई।
चुनाव अधिकारी बीपी गुप्ता ने बताया कि चुनाव और मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव कनिष्ठ पद पर आई रिकाउंटिंग मांग पर विचार किया जा रहा है।














