हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 मार्च: लखनऊ में अलविदा की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। शहर की 94 ईदगाहों और 1210 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। खासतौर पर पुराने लखनऊ को सुरक्षा की दृष्टि से पांच जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर 64 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। नमाज के दौरान ड्रोन कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा, साइबर अपराध की चार टीमें भी सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखेंगी और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऐशबाग ईदगाह में दोपहर 12:45 बजे नमाज अदा की जाएगी, जहां भारी संख्या में लोग एकत्र होंगे। सुरक्षा के लिए 12 राजपत्रित अधिकारी और 9 कंपनियां पीएसी (PAC) तैनात की गई हैं। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
सुरक्षा बलों की तैनाती और कड़ी निगरानी के चलते प्रशासन ने शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है, ताकि त्योहार के इस मौके पर सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे।