बलिया: ब्रेकिंग न्यूज | 30 मार्च 2025
बलिया जिले के थाना नगरा क्षेत्र के ग्राम सराया-गुलाब राय में हुई दिल दहला देने वाली घटना पर अब सियासी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा।
घटना में सराया-गुलाब राय निवासी घनश्याम चौहान की हत्या कर शव पेड़ से लटकता मिला था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। समाजवादी पार्टी ने इस जघन्य हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए न्याय की मांग को लेकर सक्रिय रुख अपनाया है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेता इस प्रकार हैं:
🔹 पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी
🔹 सांसद सनातन पांडे
🔹 सांसद रामाशंकर विद्यार्थी
🔹 विधायक संग्राम यादव
🔹 विधायक जय प्रकाश अंकल
🔹 प्रदेश सचिव महेन्द्र चौहान (मज्ज)
🔹 महेन्द्र चौहान, प्रत्याशी विधानसभा रसड़ा
🔹 श्यामसाद अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष बेल्थरारोड
प्रतिनिधिमंडल आज 30 मार्च को सराया-गुलाब राय गांव पहुंचेगा और पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेगा। साथ ही पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगा।
इस घटनाक्रम से न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठे हैं, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है और न्याय की मांग को लेकर आगे की रणनीति बनाने के संकेत दिए हैं।