हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025, अलीगढ़,
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गुरुवार को धनीपुर मंडी में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी उपस्थित पाए गए और केंद्रों पर खरीद संबंधी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों—सुभाष बाबू, कुसुम देवी (चांदगढ़ी) और लक्ष्मीराज सिंह (शाहपुर, जिरौली) से संवाद किया। किसानों ने बताया कि वे हर वर्ष सरकारी क्रय केंद्र पर ही गेहूं विक्रय करते हैं और उन्हें अब तक किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है।

जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने मंडी समिति के सचिव को निर्देश दिए कि किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। इनमें पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया, शौचालय एवं प्रसाधन जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।

इस मौके पर खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ, मंडी सचिव रामकुमार यादव और गेहूं विक्रय के लिए आए कई किसान उपस्थित रहे।