• Home
  • अलीगढ
  • डीएम ने किया गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोषकिसानों से की बातचीत, अधिकारियों को सुविधाएं बनाए रखने के निर्देश
Image

डीएम ने किया गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोषकिसानों से की बातचीत, अधिकारियों को सुविधाएं बनाए रखने के निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025, अलीगढ़,
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गुरुवार को धनीपुर मंडी में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी उपस्थित पाए गए और केंद्रों पर खरीद संबंधी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों—सुभाष बाबू, कुसुम देवी (चांदगढ़ी) और लक्ष्मीराज सिंह (शाहपुर, जिरौली) से संवाद किया। किसानों ने बताया कि वे हर वर्ष सरकारी क्रय केंद्र पर ही गेहूं विक्रय करते हैं और उन्हें अब तक किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है।

जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने मंडी समिति के सचिव को निर्देश दिए कि किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। इनमें पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया, शौचालय एवं प्रसाधन जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।

इस मौके पर खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ, मंडी सचिव रामकुमार यादव और गेहूं विक्रय के लिए आए कई किसान उपस्थित रहे।

Releated Posts

ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 14 जुलाई तक करें आवेदन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़ 08 जुलाई 2025  जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार छात्र-छात्राओं ओ-लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना है।           उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर 14 जुलाई तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर हार्डकॉपी विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में तक जमा कराना सुनिश्चित करें।

कैबिनेट मंत्री 09 जुलाई को शेखा झील पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का करेंगी शुभारंभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगी समीक्षा बैठक  अलीगढ़ 08 जुलाई 2025 : माननीय मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश श्रीमती बेबी रानी मौर्य आज मंगलवार की सायं अलीगढ़ पहुंचेंगी। मा0 मंत्री जी की अवस्थान व्यवस्था सर्किट हाउस में की गई है। मा0 मंत्री जी बुधवार 9 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे शेखा झील पक्षी विहार पर वृहद वृक्षारोपण अभियान-2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरांत पूर्वान्ह 11ः30 बजे सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक करेंगी। मा0 मंत्री जी का कार्यक्रम प्राप्त होते ही जिला प्रशासन समेत वन विभाग वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है।

मण्डलीय पेंशन अदालत 29 जुलाई को अलीगढ़ में आयोजित होगी

15 जुलाई तक भेजें आवेदन, सेवानिवृत्त कर्मचारी उठा सकते हैं लाभ अलीगढ़, 08 जुलाई 2025 : पेंशन से…

कांवड़ यात्रा 2025: श्रद्धालुओं की सुविधा-सुरक्षा हेतु मेरठ में समन्वय बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़/मेरठ, 08 जुलाई 2025 कांवड़ यात्रा-2025 के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर मंगलवार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top