• Home
  • वाराणसी
  • PM Modi Varanasi Visit: काशी को 3884 करोड़ की सौगात, जनसभा को किया संबोधित
Image

PM Modi Varanasi Visit: काशी को 3884 करोड़ की सौगात, जनसभा को किया संबोधित

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का 50वां दौरा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने 50वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यह दौरा उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहला दौरा था। सुबह 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल पहुंचे।

उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे।


3884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही बनास (अमूल) से जुड़े लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी प्रदान किया गया।


जनसभा में किए विशेष कार्य

  • तीन GI उत्पादों के प्रमाणपत्र वितरण
  • 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड
  • मेंहदीगंज से जनसभा को किया संबोधित

मुख्य उद्घाटन परियोजनाएं (लागत करोड़ रुपये में)

  1. 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं – ₹345.12
  2. उमरहा-अटेसुवा सड़क चौड़ीकरण – ₹43.85
  3. बाबतपुर-जमालापुर मार्ग चौड़ीकरण – ₹32.73
  4. सेवापुरी ब्लॉक तक सड़क – ₹21.98
  5. पुलिस लाइन ट्रांजिट हॉस्टल – ₹24.96
  6. रामनगर पीएसी बैरक – ₹10.02
  7. शास्त्री घाट, सामने घाट, मांडवी तालाब पुनर्विकास – ₹25.28
  8. पॉलिटेक्निक कॉलेज, डिग्री कॉलेज – ₹18.20
  9. 100 आंगनबाड़ी केंद्र और 356 पुस्तकालय – ₹19.12
  10. तीन बड़े विद्युत सबस्टेशन – ₹1045.41

प्रमुख शिलान्यास परियोजनाएं (लागत करोड़ रुपये में)

  1. बाबतपुर एयरपोर्ट अंडरपास टनल – ₹652.64
  2. विद्युत तंत्र आधुनिकीकरण – ₹584.41
  3. एमएसएमई यूनिटी मॉल – ₹154.71
  4. रिंग रोड-सारनाथ सड़क सेतु – ₹161.36
  5. दो बड़े फ्लाईओवर – ₹175.57
  6. कई सड़क मार्गों का चौड़ीकरण – ₹58.21
  7. पुलिस स्टेशन और छात्रावास निर्माण – ₹109.46
  8. स्मार्ट क्लास युक्त 77 प्राथमिक विद्यालयों का नवीनीकरण – ₹12.60
  9. मिनी स्टेडियम, हॉकी टर्फ ग्राउंड – ₹14.52
  10. सौर ऊर्जा संयंत्र, सामुदायिक भवन – ₹39.76

शहरी सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास

  • नगर के 6 वार्डों का सौंदर्यीकरण
  • महत्वपूर्ण घाटों का पुनर्विकास
  • विभिन्न पार्कों का उन्नयन
  • स्मार्ट क्लासरूम और प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा

Releated Posts

वाराणसी में बदले-बदले अंदाज़ में दिखे सीएम योगी, लस्सी की दुकान पर बच्चे से मिले

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13 मई : 2025, वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी…

वाराणसी में कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ केस दर्ज, राफेल पर तंज से बढ़ा विवाद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025, वाराणसी: कांग्रेस नेता और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक बार फिर…

BHU CHS Admission 2025: सीएचएस में कक्षा 9 और 11 की प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल और एडमिट कार्ड लिंक जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 6 मई : 2025, वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के अंतर्गत संचालित सेंट्रल हिंदू बॉयज…

अजय राय का वाराणसी में हमला: ‘देश की कानून व्यवस्था कोमा में, सरकार राफेल में नींबू-मिर्ची बांधने में व्यस्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025, वाराणसी, 4 मई – कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *