हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सामाजिक सौहार्द और धार्मिक एकता की मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदू श्रद्धालुओं के समर्थन में सड़क पर उतर आए। मामला है मवेशी अस्पताल रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का, जिसके पास एक शराब की दुकान खुलने से विवाद खड़ा हो गया है।
मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन: “भगवान हनुमान हमारे भी हैं”
शराब की दुकान मंदिर के करीब खुलने के विरोध में न सिर्फ हिंदू समुदाय बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मोर्चा खोल दिया है। मुस्लिम समाज के लोगों ने मंदिर के बाहर सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और मांग की कि इस दुकान को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा, “भगवान हनुमान हमारे भी हैं।”
मंदिर को काले कपड़े से ढका, पूजा-पाठ बंद
इस विरोध के चलते पंचमुखी हनुमान मंदिर को ताले से बंद कर दिया गया और काले कपड़े से ढक दिया गया। मंदिर में पूजा-पाठ भी बंद कर दिया गया है। हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर शुद्धि-बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की।मुस्लिम समुदाय ने अल्लाह से मांगी मंदिर की भलाई की दुआ
प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर की रक्षा और सम्मान के लिए अल्लाह से दुआ की। उन्होंने कहा, “हम मुसलमान हैं, लेकिन मंदिर के हर आयोजन में हमने हिस्सा लिया है। जब मंदिर पर काला कपड़ा देखा तो दिल दुख से भर गया।”
अतहर अली बोले: “हम किसी के धर्म से खिलवाड़ नहीं करते”
स्थानीय नागरिक अतहर अली ने कहा कि पहले शराब की दुकान मंदिर से दूर थी, लेकिन अब यह बहुत नजदीक आ चुकी है। उन्होंने अपील की कि इसे जल्द से जल्द कहीं और स्थानांतरित किया जाए। महिलाओं को पूजा-पाठ में दिक्कत हो रही है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
प्रशासन से मांग: धार्मिक स्थलों के आसपास न खुले शराब की दुकानें
मुस्लिम समाज ने प्रशासन से अपील की कि किसी भी धार्मिक स्थल के आसपास शराब की दुकानें न खोली जाएं, जिससे सभी धर्मों के लोग अपनी श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा-पाठ कर सकें।