• Home
  • राजनीति
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर दौरे पर, श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन का करेंगे उद्घाटन
Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर दौरे पर, श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन का करेंगे उद्घाटन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बहुप्रतीक्षित श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

प्रधानमंत्री के कटड़ा आगमन को देखते हुए रियासी, माहौर, कटड़ा और बनिहाल समेत कई हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
रेलवे लाइन पर सुरक्षा बलों की गश्त को बढ़ाया गया है और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए निगरानी रखी जा रही है।
चिनाब पुल और उसके आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान भी तेज़ कर दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक कर पूरे सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।

272 किमी लंबी रेलवे परियोजना: भारत की सबसे लंबी सुरंग शामिल

जम्मू-उधमपुर-कटड़ा-बनिहाल-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लाइन कुल 272 किलोमीटर लंबी है, जिसमें से 119 किलोमीटर सुरंगों से होकर गुजरती है
इस परियोजना का मुख्य आकर्षण बनिहाल से काजीगुंड तक की 11.215 किमी लंबी सुरंग है, जो भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग मानी जाती है।

जम्मू से उधमपुर और बनिहाल से बारामुला तक रेल सेवा पहले से चालू है।
अब केवल उधमपुर-कटरा-रियासी-बनिहाल सेक्शन को शुरू किया जाना बाकी था, जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है।

वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में कटड़ा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो श्रीनगर तक चलेगी।
इस ट्रेन सेवा की शुरुआत के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक सीधी रेल संपर्क की परिकल्पना भी साकार होगी।

कटड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी का कार्यक्रम उधमपुर से शुरू होगा, जहां से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेलवे लाइन के विभिन्न हिस्सों का हवाई निरीक्षण करेंगे।
वे चिनाब पुल पर भी कुछ समय बिताएंगे।
इसके बाद कटड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने खुद कटरा और चिनाब पुल का दौरा कर तैयारियों का जायज़ा लिया।

सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता, अस्थायी चौकियों की स्थापना

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और कई स्थानों पर अस्थायी सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं।
श्रीनगर-जम्मू और जम्मू-कटड़ा-माहौर मार्गों पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

Releated Posts

60 की उम्र में शादी के बंधन में बंधे दिलीप घोष,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, भाजपा सहयोगी रिंकू मजूमदार बनीं जीवनसंगिनी कोलकाता में सादगीपूर्ण समारोह में हुई…

बिहार में महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व- कृष्णा अल्लावरु

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, तीन घंटे चली बैठक, सभी घटक दल हुए शामिल पटना में गुरुवार…

BJP में बदलाव की तैयारी! 10 दिन में कुछ होगा बड़ा, PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, जनवरी में होना था चुनाव, अब आधा अप्रैल बीतने के बाद भी…

महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर तीखा हमला: “आज मुसलमानों को कब्रिस्तान में दफनाने तक की इजाज़त नहीं”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, श्रीनगर, 17 अप्रैल 2025 — पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *