• Home
  • अलीगढ
  • “ओडीओपी योजना 2025-26: लाक्स एवं हार्डवेयर इकाई स्थापना हेतु ऋण आवेदन आमंत्रित”
Image

“ओडीओपी योजना 2025-26: लाक्स एवं हार्डवेयर इकाई स्थापना हेतु ऋण आवेदन आमंत्रित”

अलीगढ़, 15 अप्रैल 2025

ओडीओपी योजना 2025-26 के अंतर्गत लाक्स एवं हार्डवेयर इकाई स्थापना हेतु ऋण आवेदन आमंत्रित– पात्र अभ्यर्थियों को अधिकतम ₹150 लाख तक का बैंक ऋण, शासन से मार्जिन मनी सहायता

जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, अलीगढ़ द्वारा “एक जनपद एक उत्पाद” (ODOP) योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 हेतु लाक्स एवं हार्डवेयर उद्योग से जुड़ी इकाइयों की स्थापना के इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऋण आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इस संबंध में उपायुक्त उद्योग श्री बीरेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि ODOP योजना का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और अधिकतम रोजगार सृजन करना है। अलीगढ़ जनपद के पारंपरिक उत्पाद “लाक्स एंड हार्डवेयर” के क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को बैंक के माध्यम से अधिकतम ₹150 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।

ऋण हेतु पात्रता व शर्तें:

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास उद्योग से संबंधित अनुभव, तकनीकी योग्यता एवं लाक्स-हार्डवेयर उद्योग की भौगोलिक समझ होनी चाहिए।
  • आवेदन के समय आवेदक के पास पर्याप्त भूमि एवं भवन की व्यवस्था होनी आवश्यक है।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 10% निजी अंशदान, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए 5% निजी अंशदान अनिवार्य है।
  • आवेदक या उसके परिवार के किसी सदस्य ने पूर्व में किसी ऐसी योजना से ऋण नहीं लिया हो जिसमें उन्हें सब्सिडी या अनुदान प्राप्त हुआ हो।

मार्जिन मनी (अनुदान) का प्रावधान:

परियोजना लागतमार्जिन मनी (सरकारी सहायता)
₹25 लाख तक25%
₹25-50 लाख20%
₹50-150 लाख10%

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया:

इकाई स्थापना हेतु इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आवश्यक दस्तावेज:

आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न करें:

  • विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR)
  • स्वप्रमाणित निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • आरक्षित/विशिष्ट श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

अधिक जानकारी व मार्गदर्शन हेतु अभ्यर्थी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, अलीगढ़ से संपर्क कर सकते हैं।

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top