अलीगढ़ से ससुराल आए युवक की बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, खुशियों का सफर मातम में बदला
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,
अलीगढ़ जिले के थाना बरला क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव निवासी पवन (30) मंगलवार को अपनी पत्नी शिवानी और आठ माह की बेटी दीप्ति के साथ ससुराल, सादाबाद क्षेत्र के गांव गुतहरा गया हुआ था। बुधवार की सुबह वह अपनी साली प्रियंका (18), पत्नी और बेटी के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहा था।
जब वह कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के हतीसा के निकट पहुंचे, तभी अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में पवन और उसकी साली प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में पवन की पत्नी शिवानी और आठ माह की मासूम बेटी दीप्ति गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
घटना से इलाके में शोक की लहर
यह दुखद हादसा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ही हादसे में दो युवा जिंदगियों के चले जाने से परिवार में गम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।