हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025,
अलीगढ़ – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) शिक्षक संघ (अमुटा) के आगामी चुनाव की प्रक्रिया जोरशोर से चल रही है। 16 अप्रैल को अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है और प्रत्याशियों की सूची ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला
अध्यक्ष पद के लिए इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। डॉ. मोहम्मद आसिम सिद्दीकी, डॉ. नफीस अहमद खान और डॉ. तुफैल अहमद इस पद के लिए मैदान में हैं। तीनों ही उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
सचिव और संयुक्त सचिव पद पर आमने-सामने की टक्कर
सचिव पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया है — डॉ. अशरफ मतीन और डॉ. बदर जहां। वहीं, संयुक्त सचिव पद के लिए डॉ. अम्मार इब्ने अनवर और डॉ. जमील अहमद आमने-सामने हैं।
कार्यकारी परिषद के लिए भी जमकर नामांकन
कार्यकारी परिषद के लिए भी कई शिक्षकों ने नामांकन दाखिल किए हैं। नामांकन करने वालों में शामिल हैं:
- डॉ. आयशा मुनीरा रशीद
- डॉ. अनीस अख्तर
- डॉ. अस्कर हुसैन
- डॉ. असलम खान
- डॉ. हिना फातिमा मुईनी
- डॉ. मोहम्मद तारिक
- डॉ. मुजीबुर्रहमान मजूमदार
- डॉ. शादाब बानो
- डॉ. शहाना अली
- डॉ. शहजाद अनवर
- डॉ. शमशाद
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 18 अप्रैल
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आफताब आलम ने जानकारी दी कि नामांकन पत्र 18 अप्रैल तक वापस लिए जा सकते हैं।
23 अप्रैल को होगा मतदान
एएमयू स्टाफ क्लब में 23 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। सभी पदों के लिए मतदान एक ही दिन संपन्न होगा। विश्वविद्यालय परिसर में चुनाव को लेकर माहौल गर्म हो चुका है, और शिक्षकों के बीच उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
इस बार का चुनाव एएमयू शिक्षकों के बीच नई दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है। अब सभी की निगाहें 23 अप्रैल पर टिकी हैं।