आईआईटी बैकग्राउंड वाले दूल्हे संभव जैन से रचाया विवाह
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025,
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी आज, 18 अप्रैल, को संभव जैन के साथ संपन्न हो रही है। यह विवाह एक निजी समारोह में परिवार और बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हो रहा है।
आईआईटी की जोड़ी: पढ़ाई से स्टार्टअप तक साथ
हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन दोनों ने आईआईटी दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई के बाद दोनों ने मिलकर हाल ही में एक स्टार्टअप भी शुरू किया था। हर्षिता, अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की बेटी हैं। उनके भाई का नाम पुलकित केजरीवाल है।
मेहंदी समारोह में दिखी सादगी, राजनीतिक दिग्गज भी रहे मौजूद
शादी से पहले 17 अप्रैल को दिल्ली के शंगरीला होटल में मेहंदी और अन्य प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में कुछ ही चुनिंदा मेहमान शामिल हुए। मेहमानों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।
डांस करते दिखे केजरीवाल दंपति, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल डांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हर्षिता की सगाई के दौरान का है।
20 अप्रैल को होगा ग्रैंड रिसेप्शन
सूत्रों के अनुसार, हर्षिता और संभव का विवाह समारोह आज सम्पन्न हो रहा है और 20 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी रखी गई है, जिसमें और अधिक मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।