हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,
बक्सर/पटना:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे ने राज्य की राजनीति को गर्मा दिया है। बक्सर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह जोड़ी बिहार के विकास के लिए नहीं, बल्कि केवल सत्ता की कुर्सी के लिए काम कर रही है।
खरगे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बार-बार बदलती राजनीतिक निष्ठा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “वह कभी इंडिया गठबंधन की गोद में आते हैं, तो कभी बीजेपी के साथ चले जाते हैं। यह रवैया देश के लिए सही नहीं है। वह गरीबों, किसानों, दलितों और पिछड़े वर्गों के साथ अन्याय कर रहे हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष के इन बयानों के बाद बिहार की सियासी फिजा और गर्म हो गई। भाजपा ने भी तुरंत पलटवार करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का तीखा जवाब
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को “बिहार की ज़मीनी सच्चाई से पूरी तरह अनभिज्ञ” करार दिया। उन्होंने कहा कि खरगे दिल्ली के मुद्दे बिहार में लाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
जायसवाल ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “कुछ समय पहले राहुल गांधी बिहार आए थे और अपने मीडिया बॉय कन्हैया कुमार को ‘पलायन रोको यात्रा’ के लिए भेजा, लेकिन वह पूरी तरह असफल रही। अब उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा, जो भूल गए कि वह दिल्ली नहीं, बिहार में भाषण दे रहे हैं।”
सड़क और राजमार्गों को लेकर केंद्र की योजनाओं का जिक्र
दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में सड़क और राजमार्गों के लिए घोषित 1.5 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत अब तक तीन लाख करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिससे राज्य के बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार हुआ है।
तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
जायसवाल ने INDIA गठबंधन के समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर लालू यादव का परिवार चारा घोटाले का पैसा वापस कर दे, तो उन्हें बिहार की चिंता करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।”