हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 26 अप्रैल: 2025,
मेरठ के मवाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टेबाजी के एक बड़े अड्डे पर पुलिस ने आधी रात को छापेमारी कर सनसनी फैला दी। SSP की स्पेशल टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में सट्टा किंग अमित जैन के घर से उसके बेटे समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 3 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।
अमित जैन का यह अड्डा मवाना के डाकखाना गली में स्थित उसके ही घर में संचालित हो रहा था। छापे के दौरान अमित जैन और एक अन्य सटोरिया फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अमित जैन ने सट्टेबाजी की काली कमाई को अवैध कॉलोनियों में निवेश किया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की तहकीकात में जुटी है।