हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 अप्रैल: 2025,
पहलगाम हमले के बाद आतंकियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ़ कार्रवाई शुरू होने के बीच दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच मुलाकात होगी, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इससे पहले कल रक्षा मंत्री ने सीडीएस अनिल चौहान से मुलाकात की थी, जिसमें आतंकियों के खिलाफ़ एक्शन, पाकिस्तान के खिलाफ़ रणनीति और सेना की तैयारियों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि “ना तो हमला करने वाले आतंकी बचेंगे और ना ही उन्हें पालने पोसने वाले बचेंगे”, ऐसे में आज की बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।