• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: नशे में चली गोली से घायल धर्मपाल की दो महीने बाद मौत, परिजनों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Image

अलीगढ़: नशे में चली गोली से घायल धर्मपाल की दो महीने बाद मौत, परिजनों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 1 मई : 2025,

अलीगढ़ जिले के गांव नगला परसी में एक दुखद घटना सामने आई है। बीती 23 फरवरी की रात मोहल्ला निवासी विनोद पुत्र जालिम और नरेंद्र उर्फ दाऊ पुत्र अजयपाल सिंह के बीच शराब के नशे में गाली-गलौज हो गई थी। इसी दौरान जब धर्मपाल पुत्र लालाराम ने घर से बाहर निकलकर इस झगड़े का विरोध किया, तो नरेंद्र ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। गोली धर्मपाल के कंधे में जा लगी।

इलाज के बाद दम तोड़ा:

गोली लगने के बाद परिजन धर्मपाल को पास के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लगभग एक महीने तक उनका इलाज चला, इसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। मगर 1 मई की दोपहर करीब 12 बजे धर्मपाल की मौत हो गई।

परिजनों का हंगामा, पुलिस का आश्वासन:

धर्मपाल की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुनील तोमर ने परिजनों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुकदमा और गिरफ्तारी:

धर्मपाल के भाई रमेश की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा अजयपाल उर्फ अतरपाल पुत्र रामपाल, उमेश, सोनू, नरेंद्र उर्फ दाऊ पुत्र अजयपाल सिंह, दीपांशु पुत्र उमेश आदि के खिलाफ दर्ज किया था। मुख्य आरोपी नरेंद्र उर्फ दाऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

पीछे छूटी टूटी हुई ज़िंदगी:

38 वर्षीय मृतक धर्मपाल अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियाँ और एक बेटा छोड़ गया है, जो अब बेसहारा हो गए हैं। परिवार न्याय की मांग कर रहा है और दोषियों की गिरफ्तारी की माँग लगातार कर रहा है।

Releated Posts

पर्यावरण की रक्षा के लिए जैन समाज ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025 अलीगढ़। गंगेरवाल जैन सभा एवं जैन समाज सेवा समिति के तत्वावधान में…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

जट्टारी में गर्ल्स कबड्डी लीग का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025 जट्टारी (अलीगढ़)। कस्बे के कजरार रोड स्थित मैदान पर रविवार शाम तृतीय…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

कांग्रेस :ब्रज सम्मेलन की तैयारियां हुईं तेज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025 अलीगढ़, 14 जुलाई – जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

अलीगढ़:चंडौस में मवेशियों से लदे दो ट्रक पकड़े गए, 14 पशुओं की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025 चंडौस। अलीगढ़ रविवार को चंडौस कस्बा स्थित गौमत तिराहे के पास हिंदूवादी…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *