हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 7 मई : 2025,
तीर्थयात्रियों के लिए राहत की खबर
केदारनाथ धाम की कठिन पैदल यात्रा से बचने के लिए हेली सेवा लेने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
8 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी बुकिंग
हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग बुधवार, 8 मई 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर उपलब्ध होगी। इस स्लॉट में 1 जून से 22 जून 2025 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक किए जा सकेंगे।
पहले चरण में भारी भीड़, घंटे भर में खत्म हुए टिकट
इससे पहले 8 अप्रैल को पहले चरण की बुकिंग खोली गई थी, जिसमें 2 मई से 30 मई तक की यात्रा के लिए टिकट उपलब्ध कराए गए थे। केवल एक घंटे में ही सारे टिकट बुक हो गए, जिससे हेली सेवा की जबरदस्त मांग का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
यात्रा पंजीकरण अनिवार्य, बिना रजिस्ट्रेशन नहीं होगी बुकिंग
हेली सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए वैध यात्रा पंजीकरण (Registration) कराना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण किए यात्री टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
बुकिंग के समय मांगी जाने वाली जानकारी:
- यात्रा तिथि
- आधार नंबर
- अन्य आवश्यक जानकारियां (जैसे नाम, मोबाइल नंबर आदि)
बुजुर्ग और विशेष आवश्यकता वाले यात्रियों के लिए सहूलियत
केदारनाथ की कठिन पैदल चढ़ाई से बचने के लिए यह हेली सेवा एक सुरक्षित, सुविधाजनक और समय-बचाने वाला विकल्प है। हर साल हजारों श्रद्धालु, खासकर बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम यात्री, इस सेवा का उपयोग करते हैं।
सावधान रहें फर्जी वेबसाइटों और एजेंटों से
यू-काडा और आईआरसीटीसी ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत वेबसाइट से ही टिकट बुक करें। किसी भी अनधिकृत वेबसाइट या एजेंट से टिकट बुक करने से बचें।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग से जुड़ी सभी जरूरी दिशा-निर्देश पहले से उपलब्ध हैं।
बुकिंग में भीड़ की संभावना, समय से करें लॉगिन
पहले की तरह इस बार भी बुकिंग के समय वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक की संभावना है। इसलिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले वेबसाइट पर लॉगिन करें और अपनी बुकिंग सुरक्षित करें।