हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025,
नई दिल्ली, 7 मई 2025 – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित ने यह अहम फैसला भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले लिया है, जहां टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs ENG Test Series 2025) खेलनी है। यह घोषणा खुद रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए की, जिसमें उन्होंने अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा और देशवासियों के समर्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
इंस्टाग्राम पोस्ट में किया ऐलान
रोहित शर्मा ने अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
“हैलो, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। व्हाइट जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। इतने सालों तक जो प्यार और समर्थन मिला, उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।”

रोहित ने यह भी स्पष्ट किया कि वह वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे।
टेस्ट करियर पर एक नजर
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4301 रन बनाए हैं। उनका औसत 40.57 का रहा है, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। वे न सिर्फ एक कुशल बल्लेबाज़ रहे, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और कई बड़ी सीरीज में टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। उनका आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में था।
टी20 के बाद टेस्ट को भी कहा अलविदा
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान किया था। अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। हालांकि, वनडे क्रिकेट में वह भारतीय टीम के लिए योगदान देते रहेंगे।
नए कप्तान की तलाश
रोहित के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे के लिए एक नए टेस्ट कप्तान की जरूरत पड़ेगी। संभावित नामों में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल, और ऋषभ पंत शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट और चयन समिति जल्द ही नए कप्तान का ऐलान कर सकती है।
कप्तानी छिनने की अटकलों के बीच लिया फैसला
पिछले कुछ समय से यह चर्चा थी कि रोहित शर्मा से टेस्ट कप्तानी छीनी जा सकती है। हालांकि, इससे पहले ही उन्होंने खुद टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर इस अध्याय को सम्मानपूर्वक समाप्त कर दिया। यह फैसला उनके क्रिकेट करियर के अगले चरण की ओर एक बड़ा संकेत भी माना जा रहा है।
रोहित शर्मा का यह निर्णय भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग के अंत जैसा है। उन्होंने न केवल एक ओपनर के रूप में खुद को स्थापित किया, बल्कि कप्तान के रूप में भी टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, और भारत इंग्लैंड में कैसी शुरुआत करता है।