हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025,
अमृतसर/फाजिल्का | 8 मई 2025:
पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाबी कार्रवाई के बाद से पंजाब समेत समूचा भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र हाई अलर्ट पर है। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच बुधवार देर रात अमृतसर में तीन स्थानों पर जोरदार धमाकों जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे पूरे जिले में अफरा-तफरी मच गई। आवाजों के बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए जिले भर में ब्लैकआउट लागू कर दिया। श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी तत्काल खाली करवाया गया और वहां भी ब्लैकआउट किया गया।
पुलिस और एयरफोर्स की सख्त निगरानी
अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने जानकारी दी कि धमाके जैसी आवाजें जरूर सुनाई दीं, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि यह आवाजें एयरफोर्स के विमानों की अत्यधिक गति के कारण भी हो सकती हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों की टीमें मौके पर पूरी सतर्कता से निगरानी कर रही हैं।
सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद, भय के कारण ग्रामीणों का पलायन
अमृतसर, फाजिल्का और मानसा सहित कई सीमावर्ती जिलों में एहतियातन आज भी स्कूल बंद रखे गए हैं। सीमा के नजदीक बसे गांवों में तनाव का माहौल है। फाजिल्का के मुहार जमशेर और मनसा के कई गांवों के लोगों ने रातों-रात अपने घर खाली करना शुरू कर दिया है। ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में जरूरी सामान और मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हो रहे हैं।
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से गांव खाली करने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है, फिर भी लोग स्वयं ही सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय सीमा पार से संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी हैं, जिससे भय और अनिश्चितता का माहौल और गहरा गया है।
प्रशासन की अपील: संयम रखें, अफवाहों से बचें
फाजिल्का जिला प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि स्थिति पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। आम जनता से अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं रक्षा बल
भारत-पाक सीमा पर लगातार हो रही हलचलों के बीच वायुसेना और अन्य सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाइयों के बाद से पाकिस्तान सीमा पर तनाव और अधिक गहरा गया है। भारतीय सुरक्षाबलों ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी और गश्त बढ़ा दी है।