• Home
  • लखनऊ
  • अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला: कहा- देश और प्रदेश में हर मोर्चे पर विफल रही सरकार
Image

अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला: कहा- देश और प्रदेश में हर मोर्चे पर विफल रही सरकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11 मई : 2025,

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला। लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों को हर मोर्चे पर विफल करार दिया।

सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारियों पर नाकामी

अखिलेश यादव ने कहा, “देश की सीमाओं की सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द की स्थापना और मजबूत अर्थव्यवस्था, किसी भी सरकार की मूल जिम्मेदारी होती है। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार इन सभी मोर्चों पर असफल रही है।”

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में लोकतंत्र और संविधान पर गहराता संकट दिख रहा है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, जबकि जनता महज सरकारी जुमलों और वादों के सहारे जीने को मजबूर है।

भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज में हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने कहा, “युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, किसान अपनी फसलों की कीमतों को लेकर परेशान हैं, और आम आदमी की जेब महंगाई ने खाली कर दी है।”

उन्होंने कहा कि जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है और अब सच्चाई सामने आने लगी है।

2027 के लिए तैयारी शुरू, जनता को बताएं बीजेपी की नाकामियां

अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अभी से 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा, “हमें बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना है और गांव-गांव जाकर बीजेपी की विफलताओं को जनता के सामने लाना है।”

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठे वादों और भावनात्मक नारों के सहारे सत्ता में है, लेकिन अब जनता का भ्रम टूट चुका है।

कानून व्यवस्था ध्वस्त, अपराधियों में भय नहीं

सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “बीजेपी सरकार में अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं आम हो चुकी हैं।”

उन्होंने दावा किया कि दलितों पर अत्याचार के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ऊपर है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर अपराधी प्रदेश छोड़ चुके हैं, जैसा कि सरकार दावा करती है, तो फिर अपराध की घटनाएं क्यों नहीं थम रहीं?

किसानों के साथ खुला अन्याय

किसानों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि फसलों की खरीद में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। धान, गेहूं और मूंगफली जैसे अनाजों के सही दाम नहीं मिल रहे हैं और गन्ना किसानों को उनका बकाया अब तक नहीं मिला है।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह उद्योगपतियों के साथ मिलीभगत कर किसानों का शोषण कर रही है।

जनता जान चुकी है बीजेपी का असली चेहरा

अखिलेश यादव ने दावा किया कि अब प्रदेश की जनता बीजेपी का असली चेहरा पहचान चुकी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाजवादी पार्टी के ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) एजेंडे को लेकर गांव-गांव जाएं।

उन्होंने कहा कि यही एजेंडा सामाजिक न्याय की स्थापना करेगा और उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा देगा।

लोकसभा चुनाव के नतीजों ने दी विपक्ष को नई ऊर्जा

यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से विपक्षी दलों को नई ऊर्जा मिली है। समाजवादी पार्टी अब 2027 के विधानसभा चुनाव की दिशा में सक्रिय होती दिख रही है और अपने कार्यकर्ताओं को पहले से ही तैयार रहने का संदेश दे रही है।

Releated Posts

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी पर जल चढ़ाने पहुंचे कांवड़िए, पुलिस ने रोका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025 लखनऊ, 26 जुलाई — राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक अजीब वाकया…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

लखनऊ: STF चीफ बनकर 28 लाख रुपये की ठगी

लखनऊ | साइबर ठगों ने खुद को एटीएस और एसटीएफ अधिकारी बताकर एक रिटायर्ड बैंक कैशियर को डिजिटल…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

लखनऊ: फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर 56 लाख की ठगी, गिरोह का सरगना समेत तीन गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 लखनऊ में साइबर ठगों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ है…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऊर्जा विभाग समीक्षा बैठक आज शाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज लखनऊ, 25 जुलाई 2025 — सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की स्थिति…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top