• Home
  • नई दिल्ली
  • मोदी और शहबाज बराबर? – कांग्रेस ने ट्रंप के बयान पर जताई कड़ी आपत्ति
Image

मोदी और शहबाज बराबर? – कांग्रेस ने ट्रंप के बयान पर जताई कड़ी आपत्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14 मई : 2025,
नई दिल्ली
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान पर भारतीय राजनीति में नया तूफान खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने ट्रंप की उस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन्होंने “सफलतापूर्वक” करवाया था और इसके लिए व्यापार को हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया।

कांग्रेस का ट्रंप पर हमला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सऊदी अरब में ट्रंप के बयान का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा कि ट्रंप न केवल भारत और पाकिस्तान को एक जैसा बता रहे हैं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कर रहे हैं। खेड़ा ने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी को ट्रंप की यह तुलना स्वीकार्य है?

पवन खेड़ा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,

“अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर कहा कि मैंने उनके (भारत और पाकिस्तान के) बीच सौदा करने के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया और वे सहमत हो गए।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप का यह रवैया भारत की संप्रभुता और सम्मान के खिलाफ है और प्रधानमंत्री को इस पर सार्वजनिक रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

कार्ति चिदंबरम और कांग्रेस नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी ट्रंप के बयान पर तंज कसते हुए लिखा,

“यह कहानी तो पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं थी।”

वहीं ‘प्रोफेशनल्स कांग्रेस एंड डेटा एनालिटिक्स’ के चेयरमैन प्रवीण चक्रवर्ती ने कहा,

“पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री बराबर हैं। पाकिस्तान और भारत बराबर शक्तियां हैं। यह कौन कह रहा है? प्रधानमंत्री मोदी के ‘अच्छे दोस्त’ राष्ट्रपति ट्रंप।”

ट्रंप का दावा: “सीजफायर मैंने कराया”

डोनाल्ड ट्रंप ने रियाद में ‘सऊदी-अमेरिका निवेश फोरम’ को संबोधित करते हुए कहा,

“मेरी सबसे बड़ी उम्मीद है कि मैं शांतिदूत बनूं और एकता लाऊं। मुझे युद्ध पसंद नहीं है। वैसे हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है। लेकिन कुछ ही दिन पहले, मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए ऐतिहासिक सीजफायर करवाया।”

उन्होंने आगे कहा,

“मैंने व्यापार को इस्तेमाल करते हुए दोनों पक्षों से कहा, ‘चलो एक सौदा करते हैं, चलो कुछ व्यापार करते हैं’ और वे मान गए।”

मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल

कांग्रेस ने केंद्र सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि जब एक विदेशी नेता इस तरह भारत की तुलना पाकिस्तान से कर रहा है और हमारे प्रधानमंत्री को उनके समकक्ष के बराबर बता रहा है, तब सरकार को मौन नहीं रहना चाहिए।

ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को सीजफायर

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में चार दिन तक सीमा पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद 10 मई को दोनों देशों ने संघर्षविराम पर सहमति जताई थी। ट्रंप के दावे के अनुसार, यह सीजफायर उनके पिछले प्रयासों का परिणाम था।

Releated Posts

दिल्ली: लाजपत नगर दोहरी हत्या कांड: घरेलू सहायक ने डांटने पर की मां-बेटे की नृशंस हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर…

प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने यह सम्मान प्रदान किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 अक्करा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना ने…

बीजेपी ने 9 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किए नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया…

संसद सुरक्षा सेंधमारी: नीलम आजाद और महेश कुमावत को हाई कोर्ट से जमानत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली – दिल्ली हाई कोर्ट ने संसद सुरक्षा सेंधमारी मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top