हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑16 मई : 2025
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश – मैनपुरी जनपद में 12वीं कक्षा की छात्रा की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। अनुसूचित जाति की यह किशोरी एक बरगद के पेड़ से लटकी हुई हालत में मृत पाई गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसके पीछे का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला
पुलिस जांच में सामने आया है कि किशोरी को अपने मामा के बेटे से प्रेम हो गया था। यह संबंध तब शुरू हुआ जब वह अपनी नानी के निधन के बाद मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद) स्थित मामा के घर गई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरा होता चला गया। हालांकि बाद में मामा के बेटे की शादी हो गई, लेकिन किशोरी ने उससे संबंध नहीं तोड़ा।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को किशोरी ने अपने पिता के मोबाइल से मामा के बेटे को कॉल कर के कहा कि वह बृहस्पतिवार सुबह रसूलाबाद अंडरपास के पास उसका इंतजार करेगी। युवक तय समय पर वहां पहुंच गया। किशोरी उसके साथ जाने की जिद पर अड़ गई। स्थिति बिगड़ती देख युवक ने अपने मौसा, मौसेरे भाई, पिता और किशोरी के पिता को मौके पर बुला लिया।
सभी लोग किशोरी को लेकर नगला सुदामा गांव में एक रिश्तेदार के यहां पहुंचे, जहां उसे काफी देर तक समझाने की कोशिश की गई। लेकिन किशोरी नहीं मानी और अचानक वहां से खेतों की ओर चली गई। जब तक परिजन उसे खोजते हुए पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। किशोरी ने कांसेपुर बंबा के पास खेत में खड़े एक बरगद के पेड़ पर अपनी स्कूल ड्रेस के दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद पुलिस ने किशोरी के मामा के बेटे, मामा और मौसेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों ने भी इन तीनों पर आरोप लगाए हैं। पुलिस को दिए बयान में मामा के बेटे ने कहा कि वह शादी के बाद किशोरी से रिश्ता खत्म करना चाहता था, लेकिन किशोरी लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी।
मृत किशोरी छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उसके पिता किसान हैं और मां गृहिणी हैं। बेटी की मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। बेवर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर शाम तक परिजन व रिश्तेदार अस्पताल परिसर में डटे रहे।
पुलिस इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग, आत्महत्या और संभवतः दबाव के चलते उठाए गए कदम के रूप में देख रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी।