हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025
अलीगढ़, थाना अकराबाद:
जिले के अकराबाद क्षेत्र के अधौन गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक चलती कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार में सवार लोग बदायूं से अधौन स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां आए थे। हादसा उस समय हुआ जब कार चालक पनेठी की ओर सीएनजी भरवाने जा रहा था।
चलती कार बनी आग का गोला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार जैसे ही गांव अधौन से कुछ दूरी पर पहुंची, उसमें अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगीं। कार सवार लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन रोक दिया और सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई।
स्थानीय लोग पहुंचे मदद को
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास भी किया। कुछ ही देर में दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी।
जांच में जुटा प्रशासन
अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान में शॉर्ट सर्किट या सीएनजी लीक की आशंका जताई जा रही है।
राहत की बात: कोई जनहानि नहीं
हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, यह सबसे बड़ी राहत की बात रही। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। यदि समय रहते कार से बाहर न निकलते तो यह एक बड़ा और दर्दनाक हादसा बन सकता था।