हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,
अलीगढ़, 20 अप्रैल: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (टीपीओ-जनरल) द्वारा आयोजित इंडस्ट्री-अकेडमिया संवाद “स्पेक्ट्रम-2025” का आयोजन जेएनएमसी ऑडिटोरियम में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रतिष्ठित कॉरपोरेट विशेषज्ञों ने भाग लिया और छात्रों को करियर की दिशा में सफलता पाने के गुर बताए।
कॉरपोरेट जीवन है टीम गेम: डॉ. एस.वाई. सिद्दीकी
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रसिद्ध एचआर और बिजनेस कंसल्टेंट डॉ. एस.वाई. सिद्दीकी ने कॉरपोरेट दुनिया की वास्तविकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट जीवन व्यक्तिगत प्रयास नहीं, बल्कि सामूहिक सहयोग का नतीजा होता है। टीम वर्क, अनुकूलन क्षमता, विश्लेषण की शक्ति और सहयोग की भावना—ये चार स्तंभ सफलता की कुंजी हैं।
डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि आने वाले दशकों में जेनेरेटिव एआई, मशीन लर्निंग और ऑटोमेशन जैसी तकनीकें कार्य प्रणाली को बदलेंगी, लेकिन मानव बुद्धि और नेतृत्व की भूमिका समाप्त नहीं होगी। डिजिटल युग में एआई केवल यांत्रिक कार्यों का स्थान लेगी, रणनीति और मानवीय संवेदनाओं की जगह नहीं।
छात्रों में उत्कृष्टता और ईमानदारी का संचार जरूरी: अल्ताफ हुसैन
विशिष्ट अतिथि के रूप में आईटीसी लिमिटेड, हरिद्वार के हेड-एचआर अल्ताफ हुसैन ने छात्रों को अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कंपनियाँ केवल डिग्री नहीं, बल्कि मेहनत, ज्ञान और संवाद क्षमता देखती हैं। उन्होंने ईमानदारी और निरंतर अभ्यास पर ज़ोर दिया और ऐसे आयोजनों के लिए एएमयू की सराहना की।
विश्वविद्यालय और उद्योग में सेतु बने “स्पेक्ट्रम-2025”: प्रो. विभा शर्मा
एएमयू की पीआरओ इंचार्ज प्रो. विभा शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय और उद्योग एक-दूसरे के पूरक हैं। विश्वविद्यालय ज्ञान का स्रोत है और उद्योग उसकी प्रयोगशाला। छात्रों को चाहिए कि वे व्यावसायिक कौशल विकसित करें और अपने कोर्स को गंभीरता से लें। उन्होंने यह भी कहा कि जुनून और समर्पण हो तो पैकेज खुद-ब-खुद मिलेगा।
सत्र का संचालन और आयोजन
कार्यक्रम का संचालन साद हामिद (टीपीओ-जनरल) ने किया। आयोजन सचिव डॉ. सुहैलिया परवीन ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. पल्लव विष्णु ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। डॉ. मुजम्मिल मुश्ताक ने अतिथि सम्मान समारोह का संचालन किया।
तकनीकी सत्र और कॉरपोरेट प्रतिनिधियों की भागीदारी
कार्यक्रम के दौरान तकनीकी सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें विशेषज्ञों ने नवीनतम तकनीकी परिवर्तनों, करियर रणनीतियों और एआई के भविष्य पर व्याख्यान दिए। इसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र और नेटवर्किंग सेशन भी हुआ।
प्रमुख अतिथियों में डॉ. सिद्दीकी, अल्ताफ हुसैन, हिलाल अहमद (होंडा कार्स इंडिया), सैयद एम. जकीउल्लाह (आईएमसीएस), ए. रहमान (पीएनजीआई), आलोक निधि गुप्ता (टैलेंट रिक्रूट), शिबली मंजूर (नुमरो कंस्ट्रक्शन), शिराज अली जैदी (अल्ट्राटेक सीमेंट), और अन्य प्रमुख कॉरपोरेट हस्तियों को सम्मानित किया गया।