• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: सासनीगेट क्षेत्र में रंजिश के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या,
Image

अलीगढ़: सासनीगेट क्षेत्र में रंजिश के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, thur 27 जून 2025

अलीगढ़ शहर के सासनीगेट थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात दो गुटों के बीच हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पुरानी रंजिश के चलते 22 वर्षीय युवक रवि की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात करना पड़ा।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, देर रात किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने रवि पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में रवि गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी, जो इस हत्याकांड का कारण बनी। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

हत्या की इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कठोर दंड दिलाया जाएगा।

यह वारदात दर्शाती है कि आपसी रंजिश कैसे युवाओं की जान ले सकती है और समाज में हिंसा को जन्म देती है। प्रशासन के लिए यह एक बार फिर चुनौती बन गई है कि वह आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण कर आम जनजीवन को सुरक्षित बनाए।

Releated Posts

विधायक पूजा पाल पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज की कर्नलगंज पुलिस ने चायल विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया के माध्यम से…

ByByHindustan Mirror NewsAug 31, 2025

राधा अष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं, बरसाना में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ, 31 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने राधा…

ByByHindustan Mirror NewsAug 31, 2025

भारत के मशहूर मसालों में छिपा ज़हर और कैंसर का खतरा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत को “मसालों की धरती” कहा जाता है। भारतीय मसाले न केवल देश में बल्कि…

ByByHindustan Mirror NewsAug 31, 2025

नगर निगम का महाबली गरजा, 100 फुटा रोड से अतिक्रमण हटा – वर्ल्ड क्लास सड़क का रास्ता साफ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुख्य संवाददाता । अलीगढ़। सीएम ग्रिड योजनांतर्गत स्वर्ण जयंती नगर की 100 फुटा रोड पर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top