हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म को कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। स्टाम्प चोरी के एक पुराने मामले में अब्दुल्ला आज़म पर भारी जुर्माना लगाया गया है। अदालत ने ज़मीन की खरीद-फरोख्त में कम स्टाम्प शुल्क जमा करने के मामले में अब्दुल्ला पर 3 करोड़ 71 लाख 83 हजार 878 रुपये का जुर्माना लगाया है।
यह मामला 26 बीघा ज़मीन की खरीद से जुड़ा है, जो कि बेनाजीर, घाटमपुर और मढेयांनादर बाग इलाकों में स्थित है। आरोप है कि ज़मीन की असल कीमत को छुपाकर स्टाम्प शुल्क कम भरवाया गया था, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ। जांच में यह पाया गया कि बाजार मूल्य के अनुसार स्टाम्प शुल्क काफी कम जमा किया गया था।
यह मामला अब्दुल्ला आज़म और उनके परिवार के लिए एक और कानूनी परेशानी बनकर सामने आया है, जो पहले से ही कई मामलों का सामना कर रहे हैं।