• Home
  • मुंबई
  • अबू आजमी का हमला: नितेश राणे को अब तक जेल क्यों नहीं भेजा गया?
Image

अबू आजमी का हमला: नितेश राणे को अब तक जेल क्यों नहीं भेजा गया?

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 अप्रैल: 2025,

मुंबई, 30 अप्रैल 2025:
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक अबू आजमी ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे पर जोरदार हमला बोला है। आजमी ने आरोप लगाया कि राणे देश के मुसलमानों के खिलाफ लगातार भड़काऊ और अपमानजनक बयान दे रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई सजा नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि राणे पर पहले से ही 8 मामले दर्ज हैं, और अब वे सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत को रद्द करने और नए केस दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे।

“थर्ड क्लास सोच के व्यक्ति हैं नितेश राणे” – आजमी का तंज

अबू आजमी ने नितेश राणे के हालिया बयान की कड़ी आलोचना की जिसमें राणे ने जनता से अपील की थी कि दुकानदार से खरीदारी से पहले उसे हनुमान चालीसा पढ़ने को कहें। इस पर आजमी ने कहा, “उनकी बातें ओछी और थर्ड क्लास हैं। ऐसे बयानों से समाज में ज़हर घुलता है।”

“अगर न्याय होता, तो नितेश राणे जेल में होते”

आजमी ने कहा, “इस देश में सिर्फ हिंदुओं की सुनी जाती है। अगर ऐसा नहीं होता, तो नितेश राणे अब तक जेल में होते। आज तक वो जेल नहीं गए हैं।” उन्होंने दावा किया कि उनकी शिकायत का संज्ञान जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने लिया है और उन्होंने कार्रवाई का वादा भी किया है।

“विपक्ष नहीं, सत्ता पक्ष धर्म की राजनीति कर रहा”

पहलगाम आतंकी हमले में धर्म पूछकर गोली मारने की खबर पर टिप्पणी करते हुए अबू आजमी ने कहा, “मजहब की बात विपक्ष नहीं, सत्ता पक्ष कर रहा है। हम बार-बार धर्म का मुद्दा नहीं उठाते, ये वही लोग हैं जो इसे उछालते हैं।”

पीएम की ‘गायब’ तस्वीर पर सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गायब’ वाली तस्वीर पोस्ट करने को लेकर आजमी ने कहा कि इससे उनका मकसद केवल यह बताना था कि पीएम को कश्मीर जाना चाहिए था लेकिन वे नहीं गए। उन्होंने कहा, “यह सब बंद होना चाहिए और देश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए।”

“कौन पाकिस्तान से मिला हुआ है, जांच से साफ हो जाएगा”

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया के पाकिस्तान संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अबू आजमी ने कहा, “अगर निष्पक्ष जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अगर पाकिस्तान आतंक को समर्थन दे रहा है तो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन बातचीत भी जरूरी है, ताकि आतंक की समस्या का हल निकाला जा सके।”

Releated Posts

सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025, वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया मैसेज मुंबई: बॉलीवुड के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top