हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 16 सितम्बर 2025 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश और पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर 2025 कर दी है।
इस निर्णय से उन छात्रों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश समय पर पंजीकरण नहीं करा पाए थे। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू विभिन्न स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा व प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों की पढ़ाई का अवसर उपलब्ध कराता है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठाकर अधिक से अधिक छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।