• Home
  • Delhi
  • अफगान विदेश मंत्री आए बैकफुट पर, महिला पत्रकारों को सबसे आगे बैठाया
Image

अफगान विदेश मंत्री आए बैकफुट पर, महिला पत्रकारों को सबसे आगे बैठाया

दोनों देशों के बीच व्यापार और अर्थ व्यवस्था पर हुए कई समझौते

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी महिला पत्रकारों के प्रवेश के मुद्दे पर बैकफुट पर नजर आए। रविवार को नई दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में जहां महिला पत्रकारों को प्रवेश दिया गया, वहीं उन्हें सबसे आगे पहली कतार में बैठाया गया। साथ ही उन्होंने सफाई दी कि शुक्रवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में समय कम होने के कारण सभी को नहीं बुलाया जा सका था। गौरतलब है कि शुक्रवार को किसी भी महिला पत्रकार को नहीं बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसे एक महिला विरोधी मुद्दे के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया था। उन्होंने इस मामले में प्रधान मंत्री मोदी से भी दखल देने की मांग की थी।

भारत चिकित्सा सेवा देगा और अफगानिस्तान सौंपेगा खनिज संपदा का भंडार
अफगान के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भारत और अफगानिस्तान की सरकार एक दूसरे के साथ व्यापार और अर्थ व्यवस्था पर काम करेगी। अफगानिस्तान जहां भारत को खनिज,कृषि और खेल के क्षेत्रों में निवेश करेगी, वहीं भारत ने भी चिकित्सा क्षेत्र में तमाम तरह की सहायता का वायदा किया है। तालिबानी सरकार के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि यदि भारत बाघा वार्डर को खोल देता है तो भारत और अफगानिस्तान के बीच कारोबार में खासी तेजी आ जाएगी। इस दौरान उन्होंने व्यापार के मद्देनजर चाबहार बंदरगाह के बारे में भी विचार-विमर्श किया। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली और काबुल के बीच हवाई उड़ानों की संख्या को बढ़ाने पर भी जोर दिया। गौरतलब है कि इस यात्रा के दौरान भारत जहां अफगानिस्तान में थैलेसीमिया सेंटर, 30 बैड का अस्पताल, कैंसर सेंटर व ट्रामा सेंटर आदि कई चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग देगा, वहीं भारत भी अफगानिस्तान के खनिज और एनर्जी सेक्टर से फायदा लेगा। अफगानिस्तान में लीथियम, कापर और रेयर अर्थ मिनरल आदि भारी मात्रा में पाया जाता है। इनसे भारत तकनीकि क्षेत्र में खासा मजबूत हो सकता है।

भारत फिर खोलेगा अपना दूतावास
वर्ष 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद एक बार फिर तालिबान ने अफगानिस्तान में सरकार बना ली । इसके बाद से ही भारत ने काबुल स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया था। लेकिन अब अफगानिस्तान और भारत के बीच संबंध बेहतर हैं तो एक बार फिर भारत ने काबुल में दूतावाद खोलने का फैसला लिया है। उधर पत्रकार वार्ता में मुत्तकी ने बताया कि उन्होंने भारत के विदेश मंत्री से बात की हैं। विदेश मंत्री ने काबुल में दूतावास खोलेगा, वहीं अफगानिस्तान भी दिल्ली स्थित अपने दूतावास के अपग्रेड करेगा।

अफगानिस्तान में 24 लाख लड़कियां ले रहीं शिक्षा
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं की शिक्षा को धामिर्क रूप से गलत घोषित नहीं किया है। इसका सबूत देते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में करीब एक करोड़ से अधिक विद्याथी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें 28 लाख से अधिक लड़कियां शिक्षा पा रही हैं। मदरसों में यह शिक्षा महज स्तानक स्तर तक है। हालांकि कुछ मामलों में लड़कियों की शिक्षा को अभी दूसरी व्यवस्था तक रोका गया है।

पाकिस्तान के कुछ लोग हरकत कर रहे हैं
विदेश मंत्री मुत्तकी ने मौजूदा समय में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के सवाल पर कहा कि पाकिस्तान की जनता से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं। लेकिन पाकिस्तान के कुछ लोग अमन में खलल डालने के लिए गैहबाजिव हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तालिबान अफगानिस्तान में नहीं हैं। वह पाकिस्तान का ही है। इस आतंका ग्रुप को पाकिस्तान को रोकना होगा।

विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी का आगरा दौरा रद
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी का आगरा दौरा अंतिम समय पर रद्द हो गया। उन्हें रविवार सुबह ताजमहल का दीदार करना था, लेकिन किसी कारणवश उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इस खबर से स्थानीय प्रशासन और पर्यटन क्षेत्र में निराशा है। दौरे के रद्द होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं 

Releated Posts

EWS मेडिकल सीट :करोड़ों देकर ले रहे हैं महंगी PG सीटें, प्रमाणपत्र पर उठे सवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: NEET PG 2025 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे का दुरुपयोग सामने आने…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

चीन में अरुणाचल की महिला के साथ दुर्व्यवहार पर भारत का कड़ा विरोध

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लंदन से जापान की यात्रा के दौरान शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर अरुणाचल प्रदेश की निवासी…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

दतिया में BJP-RSS से जुड़े लोग बने BLO के सहयोगी, कांग्रेस ने उठाए सवाल; कलेक्टर ने माना त्रुटि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के दौरान BJP-RSS…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

SC में ओरल मेंशनिंग पर फिर रोक, नए CJI सूर्यकांत ने लागू किया नया नियम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस सूर्यकांत ने पद संभालते ही सुप्रीम कोर्ट में…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top