• Home
  • गाजियाबाद
  • शादी के बाद पता चला पति पहले से शादीशुदा, विरोध करने पर मारपीट और शोषण; कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
Image

शादी के बाद पता चला पति पहले से शादीशुदा, विरोध करने पर मारपीट और शोषण; कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ रविवार 1 जून 2025

गाजियाबाद। हापुड़ जनपद की एक युवती के साथ शादी के नाम पर धोखा देने और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट व शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर लंबे समय तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद कोर्ट की शरण लेने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार, हापुड़ निवासी युवती ने जुलाई 2024 में अपने परिजनों की सहमति से गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से अंतरजातीय विवाह किया था। शुरूआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन शादी के लगभग एक माह बाद 19 अगस्त को पीड़िता को एक गुमनाम पत्र प्राप्त हुआ। इस पत्र में खुलासा हुआ कि उसका पति पहले से ही विवाहित है और उसके चार बच्चे भी हैं। यही नहीं, आरोपी के एक अन्य महिला से भी संबंध हैं, जिससे उसका एक बेटा भी है।

जब पीड़िता ने पति से इस बारे में सवाल किया और धोखाधड़ी पर आपत्ति जताई तो उसके साथ मारपीट शुरू हो गई। महिला का आरोप है कि उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए और चुप न रहने पर छत से फेंकने की धमकी दी गई।

कई दिन तक चुप रहने के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जब परिजनों ने ससुराल पहुंचकर विरोध जताया तो आरोपी ने विवाहिता और उसके परिजनों को घर से धक्के मारकर निकाल दिया।

इसके बाद पीड़िता ने हापुड़ और गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। आखिरकार, थक-हारकर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Releated Posts

मुस्लिम डॉक्टरों का करें बहिष्कार’—यति नरसिंहानंद के बयान पर मचा बवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: यूपी के गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद एक बार फिर विवादों…

ByByHindustan Mirror NewsNov 16, 2025

गाजियाबाद की राज्य कर अधिकारी रेनू पांडेय घूसकांड में निलंबित, जांच अधिकारी नियुक्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गाजियाबाद में तैनात राज्य कर अधिकारी रेनू पांडेय को 3.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने…

ByByHindustan Mirror NewsAug 18, 2025

गाजियाबाद: जूलरी शॉप में लूट, छह मिनट में 125 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी और 20 हजार रुपये नकद लूट लिए

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:25 जुलाई 2025 गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित बृज विहार कॉलोनी में गुरुवार दोपहर…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

फर्जी दूतावास का पर्दाफाश: गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 23 जुलाई 2025 गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़: एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top