• Home
  • अमेठी
  • अमेठी: शादी समारोह में कहासुनी के बाद दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया जाम
Image

अमेठी: शादी समारोह में कहासुनी के बाद दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया जाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 5 मई : 2025,

अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई कहासुनी के बाद दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना सोमवार सुबह उस वक्त सामने आई जब परिजन और ग्रामीण हंगामा करते हुए शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिए। परिजनों का आरोप है कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक वे शवों को हटाने को तैयार नहीं हैं। इस घटनाक्रम के बाद रायबरेली-सुल्तानपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई।

घटना की पूरी जानकारी:
शनिवार रात को सरैया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए आशीष (19) और रवि (18) के साथ डीजे पर डांस को लेकर बरातियों से कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों युवक बाइक से वहां से निकल गए, लेकिन रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जैसे ही दोनों गिरें, पीछा करके आए दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया और उन्हें मरणासन्न कर दिया। घटना देखकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे। घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां आशीष ने इलाज के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया और रवि की भी कुछ घंटे बाद मौत हो गई।

परिजनों का आक्रोश:
आशीष के पिता शिव बहादुर ने थाने में तहरीर दी, जिसमें आठ नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचे तो परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद उन्होंने शवों को रायबरेली-सुल्तानपुर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आरोपी की गिरफ्तारी से पहले शवों को हटाने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

पुलिस का बयान:
सीओ अखिलेश वर्मा और एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय के अनुसार, आरोपी दीपक, संदीप, शिवा, मालिक, बलभद्रपुर निवासी दूल्हे के चचेरे भाई शानू, हल्ला उर्फ लल्ला, ध्रुवे समेत अन्य पर हत्या और जानलेवा हमले के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।

Releated Posts

निष्कासन के बाद अमेठी पहुंचे विधायक राकेश प्रताप सिंह, कहा- “सनातन का अपमान अब नहीं सहूंगा”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: सोमवार 30 जून 2025 अमेठी। समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह सोमवार को…

ByByHindustan Mirror NewsJun 30, 2025

BJP विधायक के भतीजे पर नाबालिग को भगाने का आरोप, अमेठी में तीन के खिलाफ FIR

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: शनिवार 14 जून 2025 अमेठी, 14 जून 2025: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मोहनगंज…

ByByHindustan Mirror NewsJun 14, 2025

अमेठी: गौरीगंज स्टेशन पर टिकट घोटाले की गूंज: स्टेशन अधीक्षक की ‘सिफारिशी लिस्ट’ वायरल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 29 मई 2025 अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज रेलवे स्टेशन…

ByByHindustan Mirror NewsMay 29, 2025

स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा: “अमेठी से मेरा रिश्ता खून का नहीं, संघर्ष और सम्मान का है।”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ सोमवार 26 मई 2025 अमेठी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति…

ByByHindustan Mirror NewsMay 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top