हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,
छर्रा क्षेत्र के नगला नत्थू गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई
अलीगढ़। थाना छर्रा क्षेत्र के गांव नगला नत्थू में कुत्ते के काटने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। लगातार दूसरे दिन गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 19 ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छर्रा भेजकर रेबीज का टीका लगवाया।
शुक्रवार को हुई मासूम की मौत
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की शाम अंशू पुत्र भोजराज (3) की कुत्ते के काटने से मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को गांव का दौरा किया और अन्य घायलों तथा उनके परिजनों से संपर्क किया। टीम ने उन्हें रविवार को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी थी।
गांव में जाकर बुलाए गए ग्रामीण
रविवार दोपहर 12 बजे तक जब कोई भी ग्रामीण वैक्सीन लगवाने स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचा, तो स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. कुशलपाल सिंह स्वयं गांव पहुंचे और पीड़ित ग्रामीणों को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद कुल 19 ग्रामीणों को रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया।
इन ग्रामीणों को लगाया गया टीका
सरस्वती (65), रजनी (27), नंदनी (9), भोजराज (26), शिवानी (7), हिमांशू (11), शोभा (22), प्रेम (30), मयंक (5), वंशिका (4), नरेंद्र (15), जगदीश (13), रोहित (13), दीपांशी (16), नत्थो देवी (60), विशाल (11), राजकुमारी (35), देवी सिंह (70), और रितिक (4) को वैक्सीन दी गई।
ग्रामीणों को दी जा रही जागरूकता
डॉ. कुशलपाल सिंह ने बताया कि गांव में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और जो भी लोग कुत्ते के संपर्क में आए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा रहा है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी लक्षण या घटना को नजरअंदाज न करें और समय पर उपचार कराएं।