• Home
  • अलीगढ
  • कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत के बाद मचा हड़कंप, 19 ग्रामीणों को लगे रेबीज के टीके
Image

कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत के बाद मचा हड़कंप, 19 ग्रामीणों को लगे रेबीज के टीके

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,

छर्रा क्षेत्र के नगला नत्थू गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई

अलीगढ़। थाना छर्रा क्षेत्र के गांव नगला नत्थू में कुत्ते के काटने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। लगातार दूसरे दिन गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 19 ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छर्रा भेजकर रेबीज का टीका लगवाया।

शुक्रवार को हुई मासूम की मौत
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की शाम अंशू पुत्र भोजराज (3) की कुत्ते के काटने से मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को गांव का दौरा किया और अन्य घायलों तथा उनके परिजनों से संपर्क किया। टीम ने उन्हें रविवार को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी थी।

गांव में जाकर बुलाए गए ग्रामीण
रविवार दोपहर 12 बजे तक जब कोई भी ग्रामीण वैक्सीन लगवाने स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचा, तो स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. कुशलपाल सिंह स्वयं गांव पहुंचे और पीड़ित ग्रामीणों को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद कुल 19 ग्रामीणों को रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया।

इन ग्रामीणों को लगाया गया टीका
सरस्वती (65), रजनी (27), नंदनी (9), भोजराज (26), शिवानी (7), हिमांशू (11), शोभा (22), प्रेम (30), मयंक (5), वंशिका (4), नरेंद्र (15), जगदीश (13), रोहित (13), दीपांशी (16), नत्थो देवी (60), विशाल (11), राजकुमारी (35), देवी सिंह (70), और रितिक (4) को वैक्सीन दी गई।

ग्रामीणों को दी जा रही जागरूकता
डॉ. कुशलपाल सिंह ने बताया कि गांव में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और जो भी लोग कुत्ते के संपर्क में आए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा रहा है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी लक्षण या घटना को नजरअंदाज न करें और समय पर उपचार कराएं।

Releated Posts

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 लाइव प्रसारण वाराणसी से, देशभर के किसान होंगे जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…

ग्रामवार प्रारंभ हुआ गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन 2025-26, किसानों से सहयोग की अपील

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 अलीगढ़, 01 अगस्त 2025 – आगामी पेराई सत्र 2025-26 के लिए अलीगढ़…

अलीगढ़: आयोजित होगा आकांक्षा हाट, “वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा बढ़ावा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 गंगीरी में 6 से 12 अगस्त तक अलीगढ़/गंगीरी 01 अगस्त 2025 (सू.वि.)…

अटेवा का ज़बरदस्त प्रदर्शन: NPS, निजीकरण और स्कूल मर्जर के खिलाफ फूटा आक्रोश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025📍 अलीगढ़ | 01 अगस्त 2025 अटेवा ने निकाला रोष मार्च 01 अगस्त…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top