हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025
अलीगढ़, 24 जुलाई:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कृषि विज्ञान संकाय के पादप संरक्षण विभाग ने सिंजेंटा फाउंडेशन इंडिया के सहयोग से ‘आईराइज यूथ स्किलिंग प्रोग्राम इन एग्रीकल्चर’ नामक एक माह का कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन एएमयू के पूर्व कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज द्वारा किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं को आधुनिक कृषि तकनीकों में प्रशिक्षित करना है।

कार्यक्रम के तहत 10वीं पास 50 युवाओं का चयन किया गया है। इन्हें एक माह का कक्षा प्रशिक्षण एएमयू में और दो माह का फील्ड प्रशिक्षण सिंजेंटा सेंटर में मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था भी सिंजेंटा इंडिया, पुणे द्वारा की जा रही है। उद्घाटन सत्र में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि प्रो. गुलरेज ने इस पहल को अकादमिक और उद्योग क्षेत्र के बीच एक अनुकरणीय साझेदारी बताया और कृषि को सभ्यता की रीढ़ करार दिया। उन्होंने कार्यक्रम निदेशक प्रो. मुजीबुर्रहमान खान और समन्वयक डॉ. जियाउल हक को बधाई दी। उन्होंने आशा जताई कि अन्य विभाग भी इसी प्रकार की पहल करेंगे।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. श्रवण कुमार (संयुक्त निदेशक कृषि), सतीश मलिक (उप निदेशक, पौध संरक्षण), धीरेन्द्र सिंह (जिला कृषि अधिकारी), दीपक कुमार (डिवीजनल मार्केटिंग मैनेजर, सिंजेंटा) और भगवान सिंह (रीजनल मैनेजर, सिंजेंटा) शामिल थे। सिंजेंटा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।
डीन प्रो. आर.यू. खान ने टिकाऊ कृषि की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. श्रवण कुमार ने एकीकृत कीट प्रबंधन की उपयोगिता बताई, जबकि धीरेन्द्र सिंह ने रसायनों के अति प्रयोग से होने वाले नुकसान पर चेताया। दीपक कुमार ने ज्ञान और तकनीक के समन्वय को कृषि विकास का आधार बताया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जियाउल हक ने किया और समापन प्रो. अकराम अहमद खान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।