हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑16 मई : 2025
अमेठी, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अमेठी के एक दिवसीय दौरे में राजनैतिक पारा चढ़ा दिया। दौरे के दौरान उन्होंने जहां भाजपा पर जमकर हमला बोला, वहीं पार्टी के बागी नेताओं को भी कड़े संदेश दिए।
अखिलेश यादव ने अपने दौरे की शुरुआत स्थानीय लोगों से संवाद से की। सड़क किनारे ठेले पर नारियल पानी पीते हुए उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को बढ़ावा देकर ही ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का सपना साकार किया जा सकता है।” उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह फल विक्रेता से खरबूजे का वजन पूछते नजर आ रहे हैं।
अपने पोस्ट और बयानों में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि, “निवेशकों से भाजपाई एजेंट पहले ही एडवांस में कमीशन मांग रहे हैं। अधिकारी बदलने के बाद टेंडर रद्द किए जा रहे हैं। भाजपा पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है।”
अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में अमेठी के सपा से बागी हुए नेताओं – राकेश प्रताप सिंह और महराजी प्रजापति – का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “अमेठी के जिन लोगों ने पाला बदला है, वे तीन वजहों से फिर कभी नहीं जीत पाएंगे – एहसान फरामोशी, दगाबाजी और उस दल में जाना जो अपने लोगों का भी सगा नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “दलबदलुओं का क्या होगा? ऐसे लोगों ने अपनी राजनीतिक संभावनाओं पर खुद ही फुल स्टॉप लगा दिया है।”
भाजपा सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा, “भाजपा चित्रजीवी है। बात यह नहीं होनी चाहिए कि फिर कभी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे, बल्कि जनता को यह भरोसा दिलाना चाहिए कि फिर कभी हमला ही नहीं होगा।”
अखिलेश यादव के बयान पर सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जहां राम और राष्ट्र का मामला आएगा, वहां मैं हमेशा बागी रहूंगा। रामचरित मानस फड़वाने और जलवाने के खिलाफ मैं हमेशा आवाज उठाऊंगा। भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों के खिलाफ मैं हमेशा बागी रहूंगा।”
उन्होंने सपा नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा, “अगर 11 थानों में झगड़ा हो और राष्ट्रीय अध्यक्ष फोन तक न कर सके, तो हर नेता को अपने दायित्वों के निर्वहन पर गंभीरता से सोचना चाहिए।”