• Home
  • Delhi
  • भूकंप आने से पहले मिलेगा अलर्ट: ISRO-NASA का निसार सैटेलाइट 30 जुलाई को होगा लॉन्च
Image

भूकंप आने से पहले मिलेगा अलर्ट: ISRO-NASA का निसार सैटेलाइट 30 जुलाई को होगा लॉन्च

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 23 जुलाई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) मिलकर 30 जुलाई को एक ऐतिहासिक सैटेलाइट ‘निसार’ (NISAR – NASA ISRO Synthetic Aperture Radar) लॉन्च करने जा रहे हैं। यह सैटेलाइट भूकंप, दरार, भूस्खलन, बर्फ पिघलने और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के संकेतों का पहले से पता लगाकर समय रहते अलर्ट जारी करने में मदद करेगा।

निसार सैटेलाइट धरती की सतह में होने वाले सूक्ष्म बदलावों को माइक्रोमीटर स्तर तक पकड़ने में सक्षम होगा। यह दुनिया का पहला ऐसा रडार सैटेलाइट मिशन है जो दो अलग-अलग फ्रीक्वेंसी वाले रडार (L-बैंड और S-बैंड) तकनीक का उपयोग करेगा। इसका निर्माण अमेरिका के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (JPL) और भारत के URSC (यू. आर. राव सैटेलाइट सेंटर) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।

निसार मिशन न सिर्फ प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी देगा, बल्कि ग्लेशियर के पिघलने, जंगलों की कटाई, भूगर्भीय हलचलों और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी देगा। यह वैश्विक स्तर पर पर्यावरणीय निगरानी और आपदा प्रबंधन में क्रांति ला सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि निसार से भारत समेत पूरी दुनिया को समय रहते आपदा प्रबंधन की तैयारी का अवसर मिलेगा। इसका डेटा वैज्ञानिकों, नीति-निर्माताओं और बचाव एजेंसियों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा।

इस लॉन्च को दुनिया भर के वैज्ञानिक उत्सुकता से देख रहे हैं। 30 जुलाई को जब यह सैटेलाइट अंतरिक्ष की ओर रवाना होगा, तब मानवता के लिए एक नया युग शुरू होगा – जहां हम विनाश से पहले चेतावनी पा सकेंगे।

Releated Posts

भाजपा में नए राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 15 दिसंबर तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। सदस्य संख्या के हिसाब से देश ही नहीं दुनिया भर की सबसे बड़ी…

कामिल–फाजिल डिग्री असंवैधानिक: 32 हजार छात्रों का भविष्य अधर में, नए विकल्प तलाशने की मजबूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मदरसों में कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) कोर्स में अध्ययन कर रहे…

बेनिन में तख्तापलट ! सैनिकों ने टीवी पर राष्ट्रपति तलोन को हटाने का दावा किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में रविवार को अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब कुछ सैनिकों…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव पर साफ की रणनीति, INDIA गठबंधन के साथ लड़ने का ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top