हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025,
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रों ने नगर निगम पर आरोप लगाया है कि उसने जबरन विश्वविद्यालय की जमीन पर कब्जा कर लिया है। छात्रों का कहना है कि नगर निगम ने यह कब्जा बिना किसी अनुमति और सहमति के किया है, जो उनकी निजी संपत्ति का उल्लंघन है।
इस पर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
छात्रों का कहना है कि वे 32 हजार की संख्या में एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे और नगर निगम को चेतावनी दी है कि 24 घंटे के भीतर यह कब्जा हटाया जाए, वरना वे अपने विरोध को और तेज करेंगे।