हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 24 मई : 2025
अलीगढ़, 24 मई 2025 : आयुष विभाग ने 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियों को पूरी गति से शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार के कुशल दिशा-निर्देशन में यह तैयारी जोर-शोर से जारी है। शनिवार को क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ में मास्टर ट्रेनर्स ने योग प्रशिक्षकों और योग सहायकों को कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया।
डॉ. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर मनाया जाएगा, जो वैश्विक स्वास्थ्य और पर्यावरण के बीच गहरे संबंध को दर्शाता है। इस थीम के माध्यम से योग के महत्व को अधिक व्यापक स्तर पर समझाने का प्रयास किया जाएगा।
योग दिवस के सफल आयोजन के लिए विशेष रूप से नामित योग प्रशिक्षक शिवा पाठक (अलीगढ़) और संदीप कुमार (हाथरस) ने लखनऊ में आयोजित मास्टर योग ट्रेनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्रशिक्षण में उन्हें योग के वैज्ञानिक पहलुओं, कॉमन योग प्रोटोकॉल, और योग के माध्यम से स्वास्थ्य सुधार के तरीकों से अवगत कराया गया। अब ये दोनों प्रशिक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य योग प्रशिक्षकों और सहायकों को प्रशिक्षण देकर योग दिवस की तैयारी को और मजबूत बना रहे हैं।

आयुष विभाग की ओर से बताया गया कि इस वर्ष योग दिवस के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें योगाभ्यास, सेमिनार, वर्कशॉप, और योग संबंधित जागरूकता अभियान शामिल होंगे। विभाग का उद्देश्य लोगों को योग के फायदे बताकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
इसके अलावा, अलीगढ़ और आसपास के जिलों में योग शिविर और योग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, ताकि युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों तक योग की पहुंच सुनिश्चित की जा सके। आयुष विभाग स्थानीय प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है।
आयुष विभाग के इस प्रयास से न केवल योग के प्रति जनसमूह में जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन के क्षेत्र में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे। डॉ. नरेन्द्र कुमार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।