हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 29 जुलाई 2025
मातृ भूमि योजना की समीक्षा बैठक में खैर बीडीओ की जानकारी पर डीएम नाराज़, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
अलीगढ़,
सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में मातृ भूमि योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, विभिन्न खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार की अभिनव मातृ भूमि योजना के क्रियान्वयन की प्रगति का मूल्यांकन करना था।
समीक्षा के दौरान जब डीएम ने खैर के बीडीओ आदिल फैज से योजना की वर्तमान स्थिति और कार्यान्वयन के बारे में जानकारी मांगी, तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इस पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताते हुए सभी बीडीओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे योजना की पूरी जानकारी न केवल स्वयं रखें, बल्कि इसकी व्यापक स्तर पर जनजागरूकता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी से अनभिज्ञता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बैठक में मातृ भूमि योजना के उद्देश्यों और लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह योजना उन व्यक्तियों के लिए एक सराहनीय अवसर है, जो अपने गांव, समाज या जन्मस्थली से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं और वहां किसी प्रकार का विकास कार्य – जैसे स्कूल, अस्पताल, तालाब, पुस्तकालय आदि – अपने या अपने स्वजन की स्मृति में करवाना चाहते हैं।
सीडीओ ने स्पष्ट किया कि सरकार ऐसे कार्यों में भागीदारी करते हुए कुल लागत का 40 प्रतिशत धनराशि स्वयं वहन करती है। शेष 60 प्रतिशत राशि इच्छुक दानदाता द्वारा दी जाती है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को नई दिशा मिल सकती है, साथ ही स्थानीय सहभागिता भी बढ़ेगी।
अंत में डीएम ने निर्देश दिए कि सभी खण्ड विकास अधिकारी योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम सभाओं में बैठकें करें तथा पंचायतों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने का प्रयास करें।