हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:25 जुलाई 2025
एडी हेल्थ को सौंपी गई जांच, एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब
अलीगढ़
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नीरज त्यागी पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोपों को लेकर शासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। विधायकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक (एडी हेल्थ) डॉ. मोहन झा को मामले की जांच सौंपी गई है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, शहर विधायक मुक्ता राजा और कोल विधायक अनिल पाराशर ने मिलकर सीएमओ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें फर्जी अल्ट्रासाउंड, बिना पंजीकरण के निजी अस्पतालों के संचालन में सांठगांठ, मानक पूर्ण न करने वाले अस्पतालों से अवैध वसूली, मनमाने तबादले और स्वास्थ्य केंद्रों में लापरवाही जैसे मामले शामिल हैं। विधायकों का आरोप है कि सीएमओ के प्रशासनिक नियंत्रण में शिथिलता से जिले की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
इस बीच जिलाधिकारी (डीएम) ने भी सीएमओ के खिलाफ एक अलग जांच शुरू करवाई है। शासन की ओर से 16 जुलाई को संजय प्रसाद द्वारा जारी पत्र में अपर निदेशक को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे और विभागीय कार्रवाई नियमों के तहत की जा रही है। एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा ने भी स्पष्ट किया कि किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जांच सभी बिंदुओं पर की जाएगी।
अब शासन की कार्रवाई और जांच रिपोर्ट पर सभी की निगाहें टिकी हैं।