• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: फर्जी पुलिस बनकर गांव में रौब जमाने आए दो युवक गिरफ्तार, ग्रामीणों की सतर्कता से हुआ भंडाफोड़
Image

अलीगढ़: फर्जी पुलिस बनकर गांव में रौब जमाने आए दो युवक गिरफ्तार, ग्रामीणों की सतर्कता से हुआ भंडाफोड़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवक पुलिस की वर्दी पहनकर ग्रामीणों पर रौब जमाने की कोशिश कर रहे थे। मामला अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के नगला खंजा गांव का है, जहां ये दोनों युवक फर्जी पुलिस बनकर पहुंचे थे। मगर उनकी चालाकी ज्यादा देर नहीं चल सकी और ग्रामीणों की सतर्कता के चलते उनकी पोल खुल गई।

घटना के अनुसार, प्रमोद कुमार और अरुण कुमार नामक दो युवक पुलिस की वर्दी पहनकर नगला खंजा गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि ये दोनों गांव में घुसते ही लोगों पर धौंस जमाने लगे और पुलिसिया रौब दिखाने की कोशिश करने लगे। उनके हाव-भाव और बातचीत का तरीका कुछ असामान्य लगा, जिससे गांव वालों को शक हुआ।

जब कुछ ग्रामीणों ने उनसे पूछताछ की और उनकी पहचान पत्र या तैनाती संबंधी जानकारी मांगी, तो दोनों युवक ठीक से जवाब नहीं दे पाए। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया और उनकी वर्दी से बिल्ला छीन लिया। घबराकर दोनों युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर मौके पर ही रोक लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना दादों की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान जब गहराई से जांच की गई तो साफ हो गया कि दोनों का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है और वे फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर ग्रामीणों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों की पहचान प्रमोद कुमार और अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो थाना अकराबाद क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस विभाग ने भी ऐसे मामलों को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है।

इस मामले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सतर्क नागरिक किस तरह समाज को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं। अगर समय रहते ग्रामीणों को शक न होता और वे सक्रियता न दिखाते, तो ये फर्जी पुलिसकर्मी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे।

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top