हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़ (गोरई), 12 जुलाई:
इगलास-गोरई मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार किसान की जान चली गई, जबकि उसका 10 वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गया। घटना गोरई थाना क्षेत्र के शाहपुर ठठोई गांव के पास हुई, जहां अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को पीछे से टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद आरोपी वाहन चालक किसान महेश कुमार को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। गंभीर रूप से घायल महेश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे के समय बाइक पर सवार उनका बेटा विष्णु खेत में जा गिरा, जहां पानी भरे होने के कारण उसे मामूली चोटें आईं।
बताया गया कि महेश कुमार सिंचाई के लिए डीजल लेने अपने बेटे के साथ निकले थे। जैसे ही वह खपरिया बंबा के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद से गांव में शोक का माहौल है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।