हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 31 जुलाई 2025
अलीगढ़, 31 जुलाई — अलीगढ़ के थाना सासनी गेट पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक बड़े चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस अभियान में पाँच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किया गया पीतल, नकदी, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया गया है।
43 किलो पीतल, इनवर्टर बैटरी और नकदी बरामद
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से कुल 43 किलो पीतल, एक इनवर्टर बैटरी, ₹13,000 नकद, एक मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया गया है। यह सभी सामान हाल ही में अलीगढ़ में हुई चोरी की घटनाओं से संबंधित बताया जा रहा है।
लंबे समय से कर रहे थे चोरी, दो आरोपियों पर दर्ज हैं 13 से अधिक मुकदमे
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इनमें से दो अभियुक्त ऐसे हैं जिनके खिलाफ 13 से अधिक आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि यह गैंग सुनसान इलाकों और बंद पड़ी फैक्ट्रियों को निशाना बनाता था।
एसपी मयंक पाठक ने दी जानकारी
इस पूरे खुलासे के संबंध में एसपी मयंक पाठक ने प्रेस को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद सासनी गेट पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से जाँच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
चोरों से पूछताछ में खुलेंगे और मामले
पुलिस अब इन चोरों से पूछताछ कर रही है, जिससे संभावना है कि और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। एसपी ने बताया कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
इस सफल कार्रवाई के लिए अलीगढ़ पुलिस की सराहना की जा रही है, जिसने जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है।